Punjab News: डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाला पंजाब का ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, जालंधर का एजैंट अभी भी अंडरग्राउंड, पुलिस ढूंढने में जुटी

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) से डंकी रूट (Donkey Route) यानी मानव तस्करी के जरिए अमेरिका (America) भेजने वाले ट्रैवल एजैंट (Travel Agent) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) के एनआरआई (NRI) मामले विंग ने ट्रैवल एजेंट अनिल बत्रा को गिरफ्तार किया है। अनिल बत्रा अवैध इमिग्रेशन (Illegal Immigration) घोटाले में शामिल चार आरोपियों में से एक है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था

यह सफलता पंजाब (Punjab) पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा मिली है, जिन्होंने उन ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 10 एफआईआर दर्ज की हैं, जिन्होंने पीड़ितों को अमेरिका में अवैध प्रवेश देने के झूठे वादे करके धोखा दिया था, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें डिपोर्ट किया गया था।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

DGP सख्त, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा

उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस के निदेशक जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने अवैध इमिग्रेशन गतिविधियों में शामिल धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ शिकायतों की जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने डिपोर्ट किए गए व्यक्तियों को आगे आने और यह सुनिश्चित करने में सहायता करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है कि कानूनों की उल्लंघना करने वालों को कानूनी सज़ा दी जा सके।

एडीजीपी एनआरआई मामले प्रवीण सिन्हा के नेतृत्व वाली एसआईटी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए दोषी अनिल बत्रा को एसपी एनआरआई मामले पटियाला गुरबंस सिंह बैंस की निगरानी में एसएचओ पुलिस स्टेशन एनआरआई पटियाला इंस्पेक्टर अभय सिंह चौहान की नेतृत्व वाली टीम ने गिरफ्तार किया है।

इस तरह लगाते हैं डंकी

दोषी अनिल बत्रा, निवासी शांति नगर, टेका मार्केट, थानेसर, कुरुक्षेत्र, हरियाणा को पटियाला (5-ई प्रताप नगर) स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया है। उसे एफआईआर नंबर 06 तारीख 08-02-2025 को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406, 420, 370, और 120-बी और इमिग्रेशन अधिनियम की धारा 24 के तहत नामजद किया गया था।

एजैंट बत्रा पर शिकायतकर्ता के लिए सुरिनाम देश का वीजा और टिकट की व्यवस्था करके अवैध इमिग्रेशन गतिविधियों की सुविधा देने का आरोप है। सुरिनाम से पीड़ित दक्षिण अमेरिका के अन्य देशों, जिसमें ब्राजील या कोलंबिया शामिल हैं, के माध्यम से यात्रा करते हुए मध्य अमेरिका में प्रवेश किया।

Fraud Travel Agent
Fraud Travel Agent

ट्रैवल एजैंट के बैंक खाते सीज

मध्य अमेरिका में वह पनामा, कोस्टा रिका, निकारागुआ, होंडुरास, ग्वाटेमाला और मैक्सिको सहित देशों से होता हुआ अंततः तस्करों की सहायता से अवैध रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) पहुंचा। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए 14 फरवरी, 2025 तक, अनिल बत्रा के बैंक खाते को 6.35 लाख रुपए के बकाये के साथ फ्रीज कर दिया गया है।

डीजीपी गौरव यादव ने इन आपराधिक नेटवर्कों को समाप्त करने और भोले-भाले व्यक्तियों को शोषण से बचाने के लिए पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी जानकारी के साथ आगे आएं जो उन दोषियों की गिरफ्तारी में सहायता कर सके जिनके खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।

Jalandhar City News
Jalandhar City News

जालंधर का ट्रैवल एजैंट अभी भी अंडरग्राउंड

इसके अलावा, डीजीपी ने नागरिकों को सलाह दी कि वे इमिग्रेशन सेवाओं के लिए केवल लाइसेंस प्राप्त एजेंटों से संपर्क करें और धोखाधड़ी से बचने के लिए उनके दस्तावेजों की अच्छी तरह से पुष्टि करें।

वहीं, सूत्रों के मुताबिक जालंधर का ट्रैवल एजैंट अभी भी अंडरग्राउंड है। सूत्र बता रहे हैं कि शायद उक्त एजैंट दुबई भाग गया है। क्योंकि डंकी रूट वाला गैंग दुबई से आपरेट किया जा रहा है। पुलिस को पुख्ता जानकारी है कि डंकी रूट के जरिए मानव तस्करी में शामिल जालंधर के एजैंट को जल्द ही दबोच लिया जाएगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में 4 माह से सीवर जाम, 42 परिवारों ने लगाए पोस्टर- माकन बिकाऊ है Punjab News: सीएम मान ने पंजाब में 75 साल के भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल को घेरा,... Punjab News: पंजाब पुलिस ने तेल और गैस क्षेत्र में राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्र... Jalandhar News: सरकार की बड़ी कार्रवाई, जालंधर के इस अफसर को किया सस्पैंड Jalandhar News: मेयर वनीत धीर ने विपक्ष के दो पार्षदों की खोल दी पोल, कहा- सदन में इसलिए इन पार्षदों... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने JDA के अधिकारियों के सामने शहर की डेवलपमेंट का उठाया मुदा Jalandhar News: जालंधर के बस्ती पीरदाद रोड की अवैध कालोनी पर निगम की बड़ी कार्ऱवाई, यहां मत खरीदना क... Punjab Vigilance: जूनियर इंजीनियर 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू Punjab News: भगवंत मान ने बेशर्मी से हमारे किसानों के साथ विश्वासघात किया – सरबजीत सिंह झिंजर St Soldier News: सेंट सोल्जर के छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया