डेली संवाद, अमेरिका। USA Deported Indians: अमेरिका (America) द्वारा अवैध अप्रवासियों पर कार्रवाई की जा रही है। बता दे कि को अमेरिका द्वारा अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट किया जा रहा है।
अवैध अप्रवासियों को लेकर दो और विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक आज आने वाले विमान में 119 प्रवासी हैं। बताया जा रहा है कि जो विमान आ रहा है इनमें से 67 पंजाबी हैं।

आज पहुंचने वाले पंजाबियों में गुरदासपुर के 11, होशियारपुर के 10, कपूरथला के 10, पटियाला के 7, अमृतसर के 6, जालंधर के 5, फिरोजपुर के 4, तरनतारन के 3, मोहाली के 3, संगरूर के 3, रोपड़ के 1, लुधियाना का 1, मोगा का 1, फरीदकोट का 1 और फतेहगढ़ साहिब का 1 युवा शामिल हैं।

इसके अलावा कल 16 फरवरी को 157 भारतीय DEPORT के तौर पर पहुंचेंगे। इनमें पंजाब के 54 लोग हैं। इनमें पंजाब से 54, हरियाणा से 60, गुजरात से 34, उत्तर प्रदेश से 03, महाराष्ट्र से 01, राजस्थान से 01, उत्तराखंड से 01, मध्य प्रदेश से 01, जम्मू-कश्मीर से 01 और हिमाचल प्रदेश से 1 शामिल है।


