Punjab News: आईकेजी पीटीयू में ‘ग्रिप 3.0’ प्रोग्राम में जुटे ग्रास रूट इंनोवेटर्स

Mansi Jaiswal
3 Min Read
आईकेजी पीटीयू में 'ग्रिप 3.0' प्रोग्राम में जुटे ग्रास रूट इंनोवेटर्स

डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला। Punjab News: आई.के.गुज़राल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IKG PTU) में “ग्रिप 3.0” प्रोग्राम का आगाज़ वीरवार को हुआ। इसमें यूनिवर्सिटी सहित पंजाब स्टेट कॉउन्सिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (PSCST), नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF), डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड एन्वॉयरमेंट (DSTE) पंजाब सरकार एवं भारत सरकार के भी डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड एन्वॉयरमेंट की संयुक्त भागीदारी है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

यह प्रोग्राम पंजाब के ग्रासरूट इन्नोवेटर्स को सशक्त बनाने के लिए था! आई.के.जी पी.टी.यू के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल, रजिस्ट्रार डा.एस.के. मिश्रा एवं आयोजन मंडल की अन्य संस्थाओं ने मिलकर इसकी शुरूआत की। कुलपति प्रो मित्तल मुख्यातिथि रहे, जबकि रजिस्ट्रार डा एस.के.मिश्रा विशेष अतिथि रहे।

आईकेजी पीटीयू में 'ग्रिप 3.0' प्रोग्राम में जुटे ग्रास रूट इंनोवेटर्स
आईकेजी पीटीयू में ‘ग्रिप 3.0’ प्रोग्राम में जुटे ग्रास रूट इंनोवेटर्स

क्या चलाया ग्रिप 3.0 प्रोग्राम

प्रोग्राम के शुभारम्भ सत्र में पी.एस.सी.एस.टी के साइंटिस्ट डा. मनप्रीत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने भारत सरकार के सहयोग से जमीनी स्तर पर अनोखा इनोवेटिव काम कर रहे लोगों को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से “ग्रिप 3.0” प्रोग्राम चलाया है। इसमें शिक्षण संस्थानों की भागीदारी इन्नोवेटर एवं इनोवेशन को प्रमोट करने के लिए रखी गई है।

उन्होंने बताया कि इसमें ग्रामीण स्तर पर पंच – सरपंच के जरिये भी इनोवेशन एवं इन्नोवेटर तक पहुँचने का काम किया जा रहा है। मुख्यातिथि के तौर पर कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने “ग्रिप 3.0” प्रोग्राम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इनोवेशन तथा इन्नोवेटर दोनों ही विद्यार्थी वर्ग के लिए पथपरदर्शक का काम करते हैं। यह आयोजन उच्च शिक्षण संस्थानों में होने बेहद जरूरी हैं।

आईकेजी पीटीयू में 'ग्रिप 3.0' प्रोग्राम में जुटे ग्रास रूट इंनोवेटर्स
आईकेजी पीटीयू में ‘ग्रिप 3.0’ प्रोग्राम में जुटे ग्रास रूट इंनोवेटर्स

नई पीढ़ी को भी इनोवेटिव बना सकें

विशेष अतिथि रजिस्ट्रार डा.एस.के. मिश्रा ने आयोजन मंडल को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने भारत सरकार की तरफ से देश स्तर पर चलाए जा रहे ऐसे प्रोग्राम्स को सशक्त भारत के हित में की जा रही पहलकदमी बताया। उन्होंने कहा कि देश भर में इन्नोवेटर्स की कमी नहीं है, जरूरत उन्हें ऐसे आयोजन के जरिये मंच प्रदान करने की ही है, ताकि वे नई पीढ़ी को भी इनोवेटिव बना सकें।

प्रोग्राम को मोटिवेशनल स्पीकर डा.चरण कमल ने भी सम्बोधित किया। स्वागत भाषण डा.एम.एस.बेदी (सहायक डायरेक्टर आई.के.जी.पी.टी.यू) ने दिया। रूरल इनोवेशन शो में राय सिंह राजू (गन क्लीनिंग मशीन), डॉ ग्रीश सपरा (ग्रीन ब्रिग्रेड – वेस्ट मशीन) ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस दौरान आस-पास के गांवों के सरपंच भी पहुंचे। अंत में धन्यवाद का प्रस्ताव डा नील कंठ ग्रोवर (हेड बी.आई.सी) ने पढ़ा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान: सांप्रदायिक हिंसा में 80 से ज़्यादा लोगों की मौत Punjab News: भ्रष्टाचार के आरोप में जालंधर के MLA रमन अरोड़ा गिरफ्तार, इन लोगों ने की थी विजिलेंस में... War Against Drugs: 161 नशा तस्कर 6.2 किलो हेरोइन, 76 हज़ार रुपए की ड्रग सहित गिरफ़्तार Punjab News: हरजोत बैंस के प्रयास लाए रंग, केंद्र द्वारा कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चारमार्गी करने ... Punjab News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट की ओर से पंजाब मैनेजमेंट एंड ट्रांसफर ऑफ म्युन... Jalandhar News: जालंधर में AAP विधायक के घर पहुंची विजिलेंस टीम, 3 बैग भरकर ले गई दस्तावेज; गिरफ्तार... Punjab News: मंत्री गोयल ने BML के जल वितरण संबंधी हरियाणा के भ्रामक दावों का किया खंडन St. Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने छात्रों का जन्मदिन उनके अभिभावकों के साथ मनाया Encounter in Punjab: पंजाब में एक बार फिर बड़ा एनकाउंटर, चली ताबड़तोड़ गोलियां; बदमाश घायल Punjab News: विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, गर्मी की छुट्टियों के बीच होमवर्क को लेकर खबर आई सामने;...