डेली संवाद, कनाडा। Canada-Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक स्टडी वीजा (Study Visa) पर कनाडा (Canada) गए पंजाब के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान दीदारजीत सिंह के रूप में हुई है जोकि पंजाब के चौगावां के गांव चविंडा कलां का रहने वाला बताया जा रहा है।
वर्क परमिट पर था मृतक
मृतक के पिता हीरा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा 2 साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा में पढ़ाई करने के लिए गया था और अब वह पढ़ाई पूरी होने कर वर्क परमिट पर था।

गत 14 फरवरी को सुबह करीब 6 बजे जब वह दो साथियों के साथ कार में सवार होकर काम पर जा रहा था तो उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इस कारण 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और घर में परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।


