डेली संवाद, आगरा। Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला आगरा (Agra) से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है जिसने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल एक पत्नी ने अपने पति पर धोखे से नशे की गोलियां खिलाने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक आगरा में एक ने अपने पति पर धोखे से नशे की गोलियां खिलाकर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। पत्नी ने बताया कि विरोध करने पर पति द्वारा मारपीट की जाती है जिसको लकर पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
साल 2019 में हुई थी शादी
आगरा की रहने वाली पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 19 नवंबर 2019 में उसकी शादी राजस्थान के धौलपुर निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।
पति धोखे से नशे की दवा खिला देता
पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति उसको धोखे से नशे की दवा खिला देता है। फिर हाथ-पैर बांधकर उसके साथ जबरदस्ती करता है और मारपीट करता है। युवती के अनुसार, 14 फरवरी को पति और ससुराल वालों ने उसे कमरे में बंद कर लोहे की सरिये से पीटा था।
बमुश्किल वहां से बचकर भाग पाई। पीड़ित ने पति और ससुरालवालों के खिलाफ की शिकायत दर्ज कराई है वहीं पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच करना शुरू कर दी है।


