Kim Sae Ron Death: ‘ब्लडहाउंड्स’ अभिनेत्री किम ने की आत्महत्या, दक्षिण कोरियाई पुलिस ने की पुष्टि

Mansi Jaiswal
19 Min Read
Korean Actress Kim Sae-ron

डेली संवाद, जालंधर। Kim Sae Rons Death: नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज़ ब्लडहाउंड्स (Bloodhounds) की अभिनेत्री किम ने आत्महत्या कर ली है। साउथ कोरिया की पॉपुलर एक्ट्रेस किम से रोन (Kim Sae Ron) दुनिया को अलविदा कह चली गई हैं। 24 साल की उम्र में एक्ट्रेस के निधन की जानकारी सामने आने के बाद हर कोई हैरान है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

दक्षिण कोरियाई अभिनेत्री किम से-रॉन, जो 2010 की फिल्म द मैन फ्रॉम नोव्हेयर (The Man from Nowhere) और 2012 की थ्रिलर द नेबर जैसी परियोजनाओं में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं, 16 फरवरी को एक्ट्रेस सियोल के सेओंगसु-डोंग जिले में स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। वह सिर्फ 24 साल की थीं। उनकी मौत के कारण की जांच अभी चल रही है।

सदमे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

पुलिस की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, किम से रोन का शव उनके सियोल के सोंगडोंग-गु स्थित घर में मिला। एक्ट्रेस के किसी परिचित ने दोपहर 4:50 बजे इमरजेंसी सर्विस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस की शुरुआती जांच में किसी तरह की साजिश का खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस को किसी आपराधिक गतिविधि की आशंका भी नहीं है। हालांकि, मौत के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।

पुलिस ने बयान में क्या कहा?

चोसुन बिज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ‘किम की मौत में अभी तक किसी बाहरी हमले या आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन मौत के कारणों की जांच जारी है।’

किम के पॉपुलर ड्रामा

किम के फैंस जानते हैं कि वह कई पॉपुलर के ड्रामा (Kim Sae Ron Popular Drama) में नजर आ चुकी हैं। किम से रोन को ‘ब्लडहाउंड्स’, ‘लेवरेज’, ‘मिरर ऑफ द विच’, ‘टू बी कंटीन्यूड’ और ‘हाई स्कूल- लव ऑन’ जैसे शो के लिए जानी जाती थीं।

इस तरह के तमाम शोज में उनके किरदारों को काफी पसंद किया गया। एक्ट्रेस के अचानक हुए निधन से फिल्म उनके अचानक निधन से फैंस को बड़ा झटका लगा है।

मौत पर पुलिस की जांच जारी

किम के रोन के निधन ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। इतनी कम उम्र में उनका अचानक दुनिया छोड़कर चले जाना स्वाभाविक बिल्कुल भी नहीं लग रहा है।

यही कारण है कि पुलिस तमाम संभावित कारणों की गहराई से जांच कर रही है, लेकिन शुरुआती जांच में मौत के कारण (Kim Sae Ron Death Reason) से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। एक्ट्रेस के निधन से बड़ा झटका उनके परिवार, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को लगा है। आगामी दिनों में उनकी मौत का कारण चर्चा का अहम केंद्र बना रहेगा।

किम से-रॉन के बारे में

सियोल में 2000 में जन्मी से-रॉन ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह ए ब्रैंड न्यू लाइफ में अपनी भूमिका के लिए कान्स में आमंत्रित होने वाली सबसे कम उम्र की कलाकारों में से एक बन गई। उन्होंने 2012 की फिल्म द नेबर में भी अभिनय किया।

उनके अन्य क्रेडिट में ए गर्ल एट माई डोर (2014), स्नोई रोड (2015) और द विलेजर्स (2018) और टीवी सीरीज़ मिरर ऑफ़ द विच (2016) और ब्लडहाउंड्स (2023) शामिल हैं। उन्होंने ए ब्रैंड न्यू लाइफ, द मैन फ्रॉम नोव्हेयर, ए गर्ल एट माई डोर, स्नोई रोड और मिरर ऑफ़ द विच में अपनी भूमिकाओं के लिए पुरस्कार जीते।

से-रॉन का DUI मामला

2022 में, उसने अपनी कार को एक रेलिंग और एक ट्रांसफॉर्मर से टकरा दिया और उसे नशे में गाड़ी चलाने का दोषी पाया गया। योनहाप ने बताया कि इस घटना ने क्षेत्र के 57 स्टोरों की बिजली लगभग तीन घंटे तक काट दी। बाद में उन्हें 20 मिलियन वॉन का जुर्माना लगाया गया। घटना के बाद लोगों में नकारात्मक भावना के कारण उन्हें बाद में नई भूमिका पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में मुठभेड़ के बाद पंजाब पुलिस ने एक और दोषी को किया गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस ने BKI आतंकी मॉड्यूल के तीन सदस्य किए गिरफ्तार Punjab News: ड्रग्स के खिलाफ आप सरकार के अभियान 'युद्ध नशयां विरूद्ध' के परिणाम बेहद उत्साहजनक Jalandhar News: वरिष्ठ पत्रकार और संपादक रमेश नैय्यर के बेटे पूजन का आकिस्मक निधन, मीडिया में शोक की... Punjab News: पंजाब सरकार 5.3 करोड़ रुपये की लागत से खरीदेगी सेक्स्ड सीमन की 2 लाख खुराकें Jalandhar News: जालंधर में कल 17 जगहों पर भाजपा करेगी विरोध प्रदर्शन, कई सड़कें होंगी जाम Transfers Posting News: सरकार ने 2 डिप्टी डायरेक्टर समेत 13 अफसरों का किया तबादला Punjab News: भाजपा अपने राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने के लिए परिसीमन का उपयोग कर रही - CM मान Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस 2024-25 में उत्कृष्ट परिणामों के साथ फिर से... Punjab News: पंजाब के राज्यपाल ने इस दिन पंजाब विधानसभा का सत्र बुलाया