डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि सिख युवाओं को पगड़ी पहनने की अनुमति न देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और भारतीयों को हथकड़ी व पैरों में बेड़ियां डालना अत्यंत निंदनीय है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
स्पीकर ने पंजाब के युवाओं से अपील की कि वे अपने देश में ही रहकर व्यावसायिक (वोकेशनल) कोर्सों में महारत हासिल करें, जिससे वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के साथ-साथ रोजगार देने में भी सक्षम बन सकें।

युवाओं पर गर्व
उन्होंने जोर देकर कहा कि विदेशों में मामूली नौकरियां करने के लिए 50 लाख रुपये तक की मेहनत की कमाई खर्च करना और अपनी कीमती जान को जोखिम में डालकर पंजाब की उपजाऊ भूमि को छोड़ना कोई समझदारी नहीं है।
संधवां ने आगे ज़ोर देकर कहा कि उन्हें पंजाब के मेहनती युवाओं पर गर्व है, जो कड़ी मेहनत के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रिशियन, ड्राफ्ट्समैन, मोबाइल रिपेयर, आर्ट एंड क्राफ्ट, ज्वेलरी डिजाइनिंग, ऑटोमोबाइल टेस्टिंग और रिपेयर, टूल एंड डाई, मल्टीमीडिया, फोटोग्राफी, इंटीरियर डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइनिंग, कटिंग और टेलरिंग, सीएडी-सीएएम, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी, मेडिकल और हेल्थ केयर जैसे अनेक व्यावसायिक कोर्स सीखकर अपने देश में ही बेहतर जीवन व्यतीत कर सकते हैं।


