Punjab News: पंजाब में IAS अफसर सस्पैंड, IPS अफसर पर भी गिरी गाज, जाने वजह

Mansi Jaiswal
4 Min Read
suspend

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) एक्शन में है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज एक आईएएस अफसर को सस्पैंड कर दिया, जबकि एक आईपीएस अफसर को हटा दिया। 1995 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी श्री जी. नागेश्वर राव (G. Nageshwar Rao) को विजिलेंस ब्यूरो का मुख्य निदेशक नियुक्त किया है। श्री राव वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) प्रोवीजनिंग, पंजाब के रूप में सेवाएँ दे रहे थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

पंजाब (Punjab) सरकार ने दिल्ली चुनाव के बाद बड़ी कार्रवाई की है। आज 17 फरवरी को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पहले विजिलेंस प्रमुख स्पेशल डीजीपी वरिंदर कुमार को पद से हटा दिया। साथ ही उनकी जगह ADGP जी नागेश्वर राव को विजिलेंस प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है।

abhijeet kaplish ias punjab
abhijeet kaplish ias punjab

मुक्तसर के डीसी सस्पैंड

वहीं, मुक्तसर के डीसी को सस्पेंड कर दिया है। उनकी जगह अभिजीत कपलिश को मुक्तसर का नया डीसी नियुक्त किया गया है। भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। वहीं, विजिलेंस को भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

दो दिन पहले ही पंजाब सरकार के एक ऑर्डर जारी कर सभी विभागों के प्रमुख, डीसी, SSP को ये आदेश दिया था कि किसी भी प्रकार का करप्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विजिलेंस चीफ को हटाया जाना इसी संदर्भ में बड़ी कार्रवाई है। वहीं, पंजाब सरकार आने वाले दिनों में ऐसी और कड़ी करवाई कर सकती है।

Punjab Govt appoints G. Nageshwar Rao as Chief Director of Vigilance Bureau

वरिंदर कुमार का स्थान लेंगे

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, श्री राव 1993 बैच के IPS अधिकारी और विशेष पुलिस महानिदेशक श्री वरिंदर कुमार का स्थान लेंगे। श्री वरिंदर कुमार को विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक के पद से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें आगे की ड्यूटी के लिए पुलिस महानिदेशक, पंजाब को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया

उल्लेखनीय है कि श्री जी. नागेश्वर राव ने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें विशेष प्रधान सचिव, गृह मामले एवं न्याय विभाग, पंजाब, निदेशक, सतर्कता ब्यूरो, पंजाब, तथा डीआईजी/एचओबी, सीबीआई, एसीबी, विशाखापत्तनम, तथा डीआईजी/एचओबी, सीबीआई, एसीबी, चेन्नई आदि शामिल हैं। सिविल इंजीनियरिंग स्नातक श्री राव को कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।

Bhagwant Mann in Delhi Election
Bhagwant Mann in Delhi Election

साल 2004 में, उन्होंने कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र मिशन में एक सिवपोल (सी आई वी पी ओ एल ) अधिकारी के रूप में सेवा दी, जिसके लिए उन्हें संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में प्रतिनियुक्ति के दौरान, उन्हें 2011 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्राप्त हुआ। इसके अलावा, 2023 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Kisan Andolan: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शंभू बार्डर पर किसानों के शेड पर चलाया बुलडोजर, नैशनल ह... Jalandhar News: नगर निगम हाउस में गूंजेगा स्मार्ट सिटी घोटाला, मेयर को घेरने के लिए BJP ने बनाई रणनी... Punjab News: 10वीं बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के मामले में दो शिक्षक निलंबित Punjab News: सब-रजिस्ट्रार की ओर से रिश्वत मांगने के आरोप में वसीका नवीस विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ... Kisan Andolan: पंजाब पुलिस और किसानों में झड़प, कई किसान नेता गिरफ्तार, जबरदस्त हंगामा, पंजाब और हरि... Punjab News: सरहद पार से नार्को-आतंकवाद से निपटने के लिए अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन तकनीक का ट्रायल Punjab News: 3000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में ASI विजीलैंस द्वारा गिरफ्तार Punjab News: विधानसभा में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए सांकेतिक भाषा लागू करने वाला पहला राज्य बना ... Punjab News: पंजाब सरकार ने मात्र 36 महीनों में युवाओं को 52,606 सरकारी नौकरियां देकर रचा इतिहास Jalandhar News: जालंधर की कालोनियों में मत खरीदना प्लाट, नहीं तो फंसोगे, निगम ने कालोनी और अवैध निर्...