डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) द्वारा युवाओं को सरकारी रोजगार देने के व्यापक अभियान के तहत, आज जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां (Hardeep Singh Mundian) ने विभाग में 44 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
पंजाब भवन में आयोजित एक सादे लेकिन प्रभावशाली समारोह के दौरान मुंडियां ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि राज्य सरकार अब तक 50 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान कर चुकी है। उन्होंने नए नियुक्त उम्मीदवारों का स्वागत करते हुए कहा कि आज इन युवाओं और उनके परिवारों के जीवन में एक नया अध्याय शुरू हुआ है।

अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी
जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री ने कहा कि सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ नई भर्तियां कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए नियुक्त उम्मीदवार अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। आज कुछ उम्मीदवारों को अनुकंपा के आधार पर भी नौकरी दी गई है।
मुंडियां ने अनुकंपा के आधार पर नियुक्त हुए उम्मीदवारों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार उनके नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकती, लेकिन सरकारी नौकरी देकर परिवार की सहायता के लिए यह एक विनम्र प्रयास किया गया है।
ये रहे उपस्थित
इससे पहले, जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग के प्रमुख सचिव नीलकंठ अवध ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नियुक्त हुए उम्मीदवारों में 8 जूनियर नक्शानवीस, 4 क्लर्क, 19 हेल्पर टेक्निकल, 12 सेवादार और 1 चौकीदार शामिल हैं। इस अवसर पर विभाग के निदेशक अमित तलवाड़ भी उपस्थित थे।


