डेली संवाद, नई दिल्ली Sam Pitroda: चीन वाले बयान को लेकर ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) फंसते नजर आ रहे हैं। उनके बयान से कांग्रेस (Congress) ने खुद को अलग कर लिया है और कहा कि वह उनका निजी बयान है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक एक्स पोस्ट में साफ किया कि पित्रोदा के बयान से कांग्रेस पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। दरअसल, कांग्रेस की ये प्रतिक्रिया पित्रोदा के उस बयान पर सानने आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, भारत को चीन को अपना दुश्मन मानना बंद करना चाहिए।
कांग्रेस के विचार नहीं
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर व्यक्त किए गए कथित विचार निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं।”
पित्रोदा के बयान पर घमासान
बता दे कि एक साक्षात्कार में सैम पित्रोदा ने चीन को लेकर एक ऐसा बयान दिया कि नया विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि भारत को चीन को दुश्मन मानना बंद करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ‘चीन से खतरे को नहीं समझता। मुझे लगता है कि इस मुद्दे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है क्योंकि अमेरिका की प्रवृत्ति दुश्मन को परिभाषित करने की है। मेरा मानना है कि सभी देशों के लिए सहयोग करने का समय आ गया है, टकराव का नहीं’।


