डेली संवाद, अमेरिका। America News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के लोगों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब के युवक की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की अमेरिका (America) में सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक की पहचान हरमनजीत सिंह (30) के रूप में हुई है जोकि पंजाब के रूपनगर का रहने वाला बताया जा रहा है।
ट्राला चलाते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा है हरमनजीत सिंह अपना ट्राला चला रहा था। जैसे ही वे साल्ट लेक सिटी के पास पहुंचा और ग्रीन रिवर सुरंग में बर्फ का तूफान आने के कारण एक वाहन फिसल कर बेकाबू हो गया। इसके बाद पिछले वाहन आपस में भिड़ते चले गए।

हरमनजीत के ट्राले से अगले ट्रक में भयानक आग लगने से अन्य वाहनों को आग लग गई। इस कारण टायर फटते रहे और कुछ लोग शीशे तोड़ कर निकल गए पर हरमनजीत सिंह और एक अन्य वाहन चालक बाहर न निकल सके। इस कारण हरमनजीत सिंह और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।






