Govinda: गोविंदा ने इस अभिनेत्री के लिए सुनीता से तोड़ी थी अपनी सगाई, कहा- ‘मैं शायद…

Daily Samvad
4 Min Read
Govinda
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Govinda: 90 के दशक में गोविंदा और नीलम कोठारी (Neelam Kothari) का अफेयर सुर्खियों में रहा था। दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आए थे। कुछ समय पहले ही नीलम कोठारी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अफेयर की खबरें महज अफवाह थीं। इसी बीच गोविंदा का वो इंटरव्यू सुर्खियों में आ गया, जिसमें उन्होंने नीलम से रिश्ते की बात कबूली थी।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

इंटरव्यू में गोविंदा ने ये तक कहा था कि इस अफेयर के चलते उन्होंने सुनीता आहूजा से सगाई तोड़ ली थी। 1990 में गोविंदा ने स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, जब मैं फिल्मों में बिजी हो गया, तो इससे मेरे और सुनीता (Sunita) के रिश्ते पर असर पड़ा।

सगाई तोड़ दी

सुनीता इनसिक्योर और जलन महसूस करने लगी थी। वो मुझे परेशान करती थी और मैं अपना आपा खो देता था। हमारे लगातार झगड़े होते थे। ऐसे ही एक झगड़े में सुनीता ने नीलम के बारे में कुछ कहा और मैंने आपा खो दिया।

मैंने सुनीता से अपना रिश्ता खत्म कर दिया। मैंने सुनीता से कहा कि वो मुझे छोड़ दे और मैंने उससे सगाई तोड़ दी। अगर झगड़े के 5 दिन बाद सुनीता मुझे कॉल नहीं करती तो मैं नीलम से शादी कर लेता।

मैंने नीलम के साथ गलत किया- गोविंदा

जब गोविंदा फिल्मों में आए थे, तब कम ही लोग उनकी शादी के बारे में जानते थे। गोविंदा नहीं चाहते थे कि उनके मैरिड स्टेटस से उनके करियर और स्टारडम में असर पड़े। उन दिनों उनकी और नीलम की जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया जाता था। ऐसे में उन्होंने शादी की बात राज रखी।

इस पर गोविंदा ने स्टारडस्ट के इंटरव्यू में कहा था, नीलम भी इस बारे में नहीं जानती थीं। उसे एक साल बाद इस बारे में पता चला। मैंने ये बात इसलिए छिपाई क्योंकि मैं उनके साथ अपना कामयाब स्क्रीन पेयर तोड़ना नहीं चाहता था। ईमानदारी से कहूं तो कुछ हद तक मैंने प्रोफेशनल फायदे के लिए नीलम के साथ अपने पर्सनल रिलेशनशिप का फायदा उठाया। मैंने उसके साथ गलत किया। मुझे उसे बताना चाहिए था कि मैं शादीशुदा हूं।

नीलम से शादी करना चाहते थे गोविंदा

एक इंटरव्यू में गोविंदा ने ये तक कहा था कि नीलम उनके लिए आइडियल पत्नी थीं। गोविंदा ने कहा था, मैं नीलम से शादी करना चाहता था। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है।

नीलम एक आइडियल लड़की थी, जैसा हर शख्स अपने लाइफ-पार्टनर के लिए सोचता था। वो ऐसी लड़की थी, जैसी मुझे चाहिए थी। लेकिन इसकी एक प्रैक्टिकल साइड भी थी। सिर्फ इसलिए कि मुझे किसी से प्यार हो गया, इसका मतलब ये नहीं था कि मैं सुनीता से अपना कमिटमेंट तोड़ दूं।

Govinda and Neelam Kothari
Govinda and Neelam Kothari

नीलम ने दिया था रिलेशनशिप रूमर्स पर रिएक्शन

कुछ समय पहले हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में नीलम कोठारी ने गोविंदा से रिश्ते की खबरों पर कहा था, ऐसा कुछ नहीं था। मुझे लगता है लिंक-अप्स इस खेल का हिस्सा हैं। किसी को क्लैरिफाई नहीं किया जा सकता था। लोग जो चाहे वो प्रिंट कर देते थे।

मुझे लगता है कि उन दिनों हम प्रेस से डरते थे। क्योंकि उस वक्त कलम की ताकत थी और ये उसी का हिस्सा था। अगर आप किसी हीरो के साथ 2-3 फिल्मों में काम करते हैं, तो सबको लगता था आप साथ हैं। बताते चलें कि नीलम कोठारी और गोविंदा लव 86, इल्जाम, खुदगर्ज, घराना और फर्ज की जंग जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *