डेली संवाद, फरीदकोट। Punjab News: पंजाब में ट्रक की बस के साथ टक्कर होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के फरीदकोट (Faridkot) में ट्रक की टक्कर के बाद प्राइवेट बस रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। 2 लोगों के हाथ कट गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अमृतसर रेफर किया गया है।

घटना मंगलवार सुबह कोटकपूरा रोड पर हुई। न्यू दीप कंपनी की यह बस कोटकपूरा से फरीदकोट आ रही थी। हादसे की सूचना मिले ही DC विनीत कुमार और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।
धुंध में स्पीड में थी बस
SSP प्रज्ञा जैन ने बताया कि लोगों को निकालने का काम जारी है। हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं है। पुल का काम अंडर कंस्ट्रक्शन था। हमारी पहली कोशिश लोगों की जान बचाने की है।
प्रत्यक्षदर्शी शमशेर सिंह ने बताया कि वह बाबा रोड़े शाह की दरगाह से माथा टेक कर जा रहे थे। बस सवारियों से भरी हुई थी। स्पीड में होने के कारण बस चालक को सामने से आता ट्रक नहीं दिखा। इसके बाद सीधे ट्रक से टकरा गई। फिर बस पुल की रेलिंग को तोड़कर नाले में गिरी। बस के गिरते ही वहां अफरा तफरी मच गई। लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। वहां पर लोग एकजुट हो गए। आसपास के लोग सीढ़ी लेकर पहुंचा। किसी तरह कुछ घायलों को बाहर निकाला गया।

35 लोग थे सवार
DC विनीत कुमार ने बताया कि बस में करीब 35 सवार थी। 2 लोगों के हाथ कट गए हैं। उन्हें अमृतसर रेफर किया गया है। हमारा फोकस घायलों को बढ़िया सुविधा देने पर लगा हुआ है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। शायद पुल पर ओवरटेक करते हुए हादसा हुआ। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
उनकी बॉडी के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है। हम रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय में रिपोर्ट भेज रहे हैं। जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।


