Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने किया तहसीलों का औचक दौरा, तहसीलदारों को दिए ये आदेश

Mansi Jaiswal
7 Min Read
Ground realities reviewed by CM

डेली संवाद, संगरूर/मानसा। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने आज चीमा में नए बने सब-तहसील काम्प्लेक्स और अस्पताल तथा सरदूलगढ़ के तहसील कॉम्प्लेक्स (Tehsil Complex) का औचक दौरा किया ताकि जमीनी स्तर पर दी जा रही नागरिक-केंद्रित सेवाओं का मौके पर जाकर जायज़ा लिया जा सके।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

मुख्यमंत्री आज दोपहर मौके पर चीमा के सब-तहसील कॉम्प्लेक्स पहुंचे और हाज़िर लोगों से बातचीत की। इस मौके पर लोगों ने मुख्यमंत्री और उनकी सरकार द्वारा निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रभावी कामकाज के लिए लोगों की फीडबैक बहुत महत्वपूर्ण रखती है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने लोगों की भलाई को सुनिश्चित करने के लिए कॉम्प्लेक्स का दौरा किया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके काम सुचारू रूप से बिना किसी परेशानी के हो रहे हैं।

Ground realities reviewed by CM
Ground realities reviewed by CM

अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभानी चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य अधिकारियों में कोई नुक्स नहीं निकालना है बल्कि सरकारी दफ्तरों में काम को और सुचारू बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने पहली बार देखा है कि कोई मुख्यमंत्री सरकारी दफ्तरों का खुद दौरा कर रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इसका उद्देश्य सिर्फ राज्य के लोगों को हर तरह से नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करके उनकी भलाई को सुनिश्चित करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी अफसरों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को सरकारी दफ्तरों के दौरों के दौरान किसी भी प्रकार की मुश्किल का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता लोगों के रोज़मर्रा के दफ्तरी कामकाज का फौरी हल करना है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संत बाबा अतर सिंह जी की याद में होने वाले समागम के प्रबंधों का भी जायज़ा लिया।

Hospital
Hospital

अस्पताल के विकास कार्यों का भी जायज़ा लिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस समागम में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि इस नेक काम के लिए कोई कसर बाकी ना छोड़ी जाए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वे इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रबंधों पर व्यक्तिगत रूप से लगातार नजर रखेंगे।

मुख्यमंत्री ने इलाके में निर्माणाधीन अस्पताल के विकास कार्यों का भी जायज़ा लिया। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि 20 बिस्तरों की क्षमता वाला यह अस्पताल लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में बेहद सहायक होगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस अस्पताल पर चल रहा काम इस साल 30 जून तक पूरा हो जाएगा जिसके बाद इसे जनता को समर्पित किया जाएगा।

पंजाबियों की खुशहाली सुनिश्चित की जा सके

इस दौरान सरदूलगढ़ में मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करके इसके कायाकल्प के लिए कड़े प्रयास कर रही है। आज सरदूलगढ़ के तहसील काम्प्लेक्स में औचक चेकिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, रोज़गार और बुनियादी ढांचा विकास क्षेत्रों के विकास की ओर लगातार प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि राज्य में जनहित महत्व वाले इन मुख्य क्षेत्रों को बड़ा समर्थन देने के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस प्राथमिकता कार्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी जिसका उद्देश्य पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाना है ताकि पंजाबियों की खुशहाली सुनिश्चित की जा सके।

Job
Govt Job

युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के ठोस प्रयासों के कारण पंजाब के स्कूलों के लिए नई इमारतें बनाई जा रही हैं, नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं और हर क्षेत्र में समग्र विकास देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली राज्य सरकारों द्वारा इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अब तक अनदेखा किया गया था, जिसके कारण राज्य के विकास की गति पिछड़ गई थी। भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि यह रंगला पंजाब का रोडमैप है, जिसे आम आदमी की सक्रिय भागीदारी से तैयार किया जा रहा है।

इस दौरान नागरिकों से फीडबैक लेने के लिए मुख्यमंत्री ने उनसे बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि तहसील में तहसीलदार की नियमित तैनाती जल्द ही की जाएगी। उन्होंने दफ्तर के कामकाज को समय पर निपटाना सुनिश्चित करने के लिए काम्प्लेक्स में हाई-स्पीड इंटरनेट लगाने के भी आदेश दिए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि सभी सरकारी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी और तन्मयता से निभानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकारी दफ्तरों में आने के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना हो।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

नई जिंदगी शुरू करने के लिए प्रेरित किया

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार हाल ही में अमेरिका से निर्वासित किए गए पंजाबियों को पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन्हें पुनर्वास के मौके प्रदान करेगी ताकि वे पंजाब के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बन सकें।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रयास में उन युवाओं को भी अपने साथ जोड़ेगी, जिन्होंने ऐसी मुश्किलों का सामना करने के बाद सफलतापूर्वक अपने उद्यम स्थापित किए हैं ताकि निर्वासित किए गए पंजाबियों को अपने देश में ही नई जिंदगी शुरू करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेता पंचायत सचिव रंगे हाथों काबू Punjab News: जालंधर विजीलैंस टीम ने नगर निगम के ATP और आर्कीटैक्ट को 50,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हा... Transfers Posting in Punjab: जालंधर-लुधियाना समेत पंजाब में 222 अफसरों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस... Jalandhar News: पीसीसीटीयू एचएमवी यूनिट ने ऑटोनॉमी के फैसले विरूद्ध संघर्ष किया तेज़, काले बिल्ले लगा... Punjab News: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने प्रधानमंत्री मोदी से परिवार सहित की भेंट Punjab News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरपंच हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार Landslide: जोजिला दर्रे के पास लैंडस्लाइड, भारी भूस्खलन से रास्ते बंद, पर्यटक फंसे Punjab News: दिल्ली में मेयर चुनाव से भागना AAP के अंत की शुरुआत, अरविंद केजरीवाल का भी पतन शुरू- सु... Punjab News: पंजाब के इस इलाके में लगेगा बिजली का लंबा कट, गर्मी से होगा लोगों का हाल बेहाल IAS Transfers: पंजाब में IAS और PCS अफसरों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट