Punjab News: पंजाब सरकार जल्द ही बेसहारा बच्चों के लिए बनाएगी 2 नए होम

Mansi Jaiswal
6 Min Read
Punjab govt will soon build 2 new homes for destitute children

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर योजना (Sponsorship Foster Care Scheme) के तहत 7 करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं और वर्तमान समय में सूबे में लगभग 4000 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों से आज मिमिट कॉलेज मलोट में मिलने के दौरान दी।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि विभाग द्वारा बाल अधिकारों और सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना के तहत वित्तीय सहायता देने का प्रबंध है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित परिवारों के बच्चों को प्रदान की जाए, ताकि एक बच्चे को एक परिवार में बने रहकर उसकी शिक्षा जारी रखने के योग्य बनाया जा सके। इस योजना के तहत बच्चों को 18 साल की उम्र तक, 4000 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं।

Social Security, Women and Child Development Minister, Dr. Baljit Kaur
Social Security, Women and Child Development Minister, Dr. Baljit Kaur

प्रोजेक्ट जीवनजोत मुहिम चलाई जा रही

उन्होंने कहा कि स्पॉन्सरशिप योजना के तहत उन्हें लाभ दिया जाता है जिनका वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 92,000 रुपये तक है और ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों का वार्षिक आय 72,000 रुपये तक है। यदि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का बच्चा स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ लेना चाहता है तो वह योजना संबंधित जानकारी अपने जिले के जिला बाल सुरक्षा यूनिट या बाल भलाई समिति से प्राप्त कर आवेदन कर सकता है।

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि बाल भीख मांगने के सामाजिक खतरे का मुकाबला करने के लिए निरंतर प्रयासों के माध्यम से, सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग द्वारा बाल भीख मांगने में शामिल बच्चों के बचपन को सुरक्षित करने के लिए राज्य में प्रोजेक्ट जीवनजोत मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत बाल भिखारियों में शामिल बच्चों को रेस्क्यू कर पुनर्वास के प्रयास किए जा रहे हैं। महीने के हर दूसरे सप्ताह यह मुहिम चलाई जाती है।

स्वास्थ्य सुविधाएं आदि दी जा रही

उन्होंने कहा कि इस मुहिम के दौरान विभिन्न जिलों में महीने जुलाई से अब तक कुल 268 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से 19 बच्चों का कोई आश्रय न होने के कारण उन्हें राज्य में चलाए जा रहे बाल घरों में भेजा गया है। इन बाल घरों में बच्चों को पढ़ाई, खाना, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि दी जा रही हैं। बाकी बच्चों को बाल भलाई कमेटी के माध्यम से उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है। इनमें से 18 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ, 119 बच्चों को स्कूल में दाखिला करवाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सरकार जल्द ही बेसहारा बच्चों के लिए 2 नए होम गुरदासपुर और मलेरकोटला में बनाने जा रही है और अगले वित्तीय वर्ष के दौरान इन परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि लावारिस बच्चों को घर का माहौल देने के लिए सरकार द्वारा 16 अडॉप्शन एजेंसियां स्थापित की गई हैं।

Punjab Government has already distributed Rs 7 crore under the Sponsorship Foster Care Scheme

ऐसे बच्चों की तलाश की गई

कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान की नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर योजना के तहत पंजाब में चार हजार ऐसे बच्चों की तलाश की गई है, जो किसी मजबूरी के तहत होटलों, ढाबों, सड़कों पर भीख मांगते पाए गए हैं, या ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या गरीबी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे, उन्हें इस योजना के तहत लाया गया है।

इस मौके पर डॉ. बलजीत कौर ने जिला बाल सुरक्षा यूनिट श्री मुक्तसर साहिब द्वारा जरूरतमंद और देखभाल योग्य बच्चों को स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर योजना के तहत जिले के 689 बच्चों को 1 करोड़ 9 लाख 4 हजार रुपये की राशि वितरित की।

Punjab Government has already distributed Rs 7 crore under the Sponsorship Foster Care Scheme

ये रहे उपस्थित

उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं, प्रतिष्ठित व्यक्तियों से अपील की कि यदि उनके ध्यान में जरूरतमंद बच्चे आएं तो उनकी मदद की जाए। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों को भीख मंगवाने या काम करवाने के बजाय उन्हें स्कूल में पढ़ाई करवाएं ताकि ये बच्चे पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

इस मौके पर अन्य के अलावा स जगदीप सिंह बाम, चेयरमैन, प्रिंसिपल जसकरण सिंह भुल्लर, श्रीमती रतनदीप कौर, जिला प्रोजेक्ट ऑफिसर, डॉ. सिवानी नागपाल, तहसीलदार अंजू बाला, सिमरनजीत सिंह, ब्लॉक प्रधान, गगनदीप सिंह औलख, ब्लॉक प्रधान, लव बत्रा, प्रधान ट्रक यूनियन, मीका ईना खेडा, अमरीक सिंह भुल्लर, गुरमीत सिंह विरदी, गुरप्रीत सिंह सरां विरक खेरा, गुरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह स्टेज सचिव और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Sunita Williams Return: जल्द पृथ्वी पर वापस लौटेंगे नासा के फंसे अंतरिक्ष यात्री, स्पेस पहुंचा मस्क ... Punjab News: पंजाब पुलिस अजनाला पुलिस स्टेशन हमले के केस में अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को करेगी गिरफ... Power Cut: पंजाब में पावर सप्लाई बंद, बिजली सुबह से शाम तक रहेगी प्रभावित Punjab News: 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा Punjab News: पंजाब पुलिस ने 16वें दिन 424 स्थानों पर छापेमारी; 63 नशा तस्कर गिरफ्तार Punjab News: कैबिनेट मंत्री गोयल ने नए रूटों पर चलने वाली बसों को दिखाई हरी झंडी Punjab News: पंजाब पुलिस ने नशे की तस्करी से जुड़े वित्तीय लेन-देन में सहायता करने वाले हवाला ऑपरेटर... Punjab News: पंजाब पहुंचा विदेश में मृत युवक का शव, परिवार ने सरकार से की जांच मांग Punjab News: पुलिस और जिला प्रशासन ने नशा बेचने वालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई Punjab News: उद्योग भवन स्टोर से पंजाब सरकार की अहम फाइल चोरी, FIR दर्ज