Punjab News: प्रदेश सरकार आम जनता को सुव्यवस्थित प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध और प्रयासरत

Mansi Jaiswal
5 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़/बठिंडा। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के सक्षम नेतृत्व वाली राज्य सरकार आम जनता को सुव्यवस्थित प्रशासन देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध और प्रयासरत है। यह बात स्थानीय निकाय कैबिनेट मंत्री, पंजाब डॉ. रवजोत सिंह (Dr. Ravjot Singh) ने स्थानीय नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

इस मौके पर बठिंडा (शहरी) विधायक स जगरूप सिंह गिल, डिप्टी कमिश्नर श्री शौकत अहमद परे, एसएसपी मैडम अमनीत कौंडल, मेयर श्री पदमजीत मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Dr. Ravjot Singh
Dr. Ravjot Singh

दिए ये आदेश

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में स्वच्छता व्यवस्था को और प्रभावी तरीके से लागू करने को प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को जिले के विभिन्न वार्डों में सफाई, सीवरेज, जल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट आदि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए भी आदेश दिए।

शहर में कचरा प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए, डॉ. रवजोत सिंह ने वैज्ञानिक तरीके से कचरे का निपटान सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिया कि घरों से कचरा संग्रहण की व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, साथ ही सड़कों और शहर के पार्कों की सफाई को सुनिश्चित किया जाए, ताकि शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।

जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई

डॉ. रवजोत सिंह ने अधिकारियों को आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए वर्षा जल निकासी, नालियों और सीवरेज लाइनों की सफाई, जल आपूर्ति पाइपों के रिसाव की जांच, आवश्यक मशीनरी की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाएं मानसून से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि बारिश के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए जारी की जाने वाली अनुदान राशि का सही और समय पर उपयोग किया जाए। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के नियमित स्टाफ की भर्ती, टाउन प्लानिंग से संबंधित योजनाओं और पार्कों के रखरखाव पर भी चर्चा की। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर में उचित स्थानों की पहचान की जाए ताकि विज्ञापन के लिए यूनिपोल की संख्या बढ़ाई जा सके।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

इसके बाद, कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के सक्षम नेतृत्व में प्रदेश सरकार आम जनता को उनके दरवाजे पर सभी सुविधाएं देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार के सख्त निर्देश हैं कि रिश्वत लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

ये रहे उपस्थित

इससे पहले, कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह जब स्थानीय नगर निगम कार्यालय पहुंचे तो पुलिस टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस श्री राकेश कुमार मीना, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) श्री नरिंदर सिंह धालीवाल, आम आदमी पार्टी बठिंडा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष और नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन स जतिंदर भल्ला, चेयरमैन शूगरफेड पंजाब स नवदीप जीदा, चेयरमैन पंजाब वन विभाग श्री राकेश पुरी, चेयरमैन जिला योजना बोर्ड श्री अमृत लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष एससी कॉरपोरेशन स गुरजंट सिंह सिवियां, निदेशक पंजाब वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन स अमरजीत राजन, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता श्री संदीप गुप्ता, कार्यकारी अभियंता श्री रजिंदर कुमार और पार्षद श्री सुखदीप सिंह ढिल्लों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Daily Horoscope: ऑफिस में मिल सकता है विशेष पद, कारोबार में आ सकती है आर्थिक मंदी, पढ़ें राशिफल Aaj ka Panchang: आज रखें सोमवार का व्रत, शुभ योग में करें महादेव जी की पूजा, यहां पढ़ें पंचांग Canada News: कनाडा की सत्ता में हो सकता है बड़ा बदलाव, संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग आज Jalandhar News: जालंधर के गांव में बुलडोज़र कार्रवाई, ड्रग के पैसे से बनाई अवैध संपत्ति ध्वस्त की VIDEO News: जालंधर नगर निगम में घोटाले का AAP के राज्यसभा सदस्य के रिश्तेदार ने किया पर्दाफाश Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने बांटे क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को इनाम Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने आदर्श नगर में बनने वाली नई सड़क का उद्घाटन किया Jalandhar News: पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बस्ती दानिशमंदा में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का किया शुभारंभ... Punjab News: पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने DGP को लिखा पत्र, कहा- पहलगाम हमले से कश्मीरी छात्रों में... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में अधिकारी-ठेकेदार ने मिलकर कर डाला 10 करोड़ का घोटाला, स्कूटर के न...