डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: देश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। कुछ जगहों पर चक्रवात है तो कुछ जगहों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और कई राज्यों में भारी बारिश होगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और उत्तरी तेलंगाना में दिन के तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।
19 से 20 फरवरी तक भारी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसके प्रभाव से उत्तराखंड में भी 19-20 फरवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। पंजाब (Punjab), हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 से 20 फरवरी तक भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि नागालैंड और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवात बन रहा है, जिसके कारण 21 फरवरी तक पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।


