डेली संवाद, नई दिल्ली। Realme P3 Pro: Realme (Realme) P3 Pro 5G को भारत में सोमवार को कंपनी की मिडरेंज P सीरीज के तहत लॉन्च किया गया। इस सीरीज में कंपनी ने Realme P3x 5G को भी लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
ये स्मार्टफोन्स 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 6000mAh बैटरी से लैस हैं। Realme P3 Pro 5G Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर चलता है, जबकि Realme P3x 5G में हाल ही में लॉन्च किया गया MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों हैंडसेट्स कंपनी के Realme UI 6.0 यूजर इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड 15 पर चलते हैं।
कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होगा
भारत में Realme P3 Pro 5G की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 23,999 रुपये से शुरू होती है। हैंडसेट 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमशः 24,999 रुपये और 26,999 रुपये है। हैंडसेट गैलेक्सी पर्पल, नेबुला ग्लो और सैटर्न ब्राउन कलर ऑप्शन्स में 25 फरवरी से कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होगा।
दूसरी ओर, Realme P3x 5G की कीमत 6GB + 128GB और 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए 13,999 रुपये और 14,999 रुपये तय की गई है। ये देश में 28 फरवरी को Realme वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए तीन कलर ऑप्शन – लूनर सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक में सेल पर जाएगा