डेली संवाद, अमेरिका। H-1B Visa: अमेरिका (America) जाने वाले चाहवान लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश जाने के इच्छुक भारतीयों को अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका में काम करने के इच्छुक भारतीयों के लिए H-1B वीजा महंगा होने वाला है। बता दे कि अमेरिका में काम करने का सपना देखने वाले भारतीयों के लिए H-1B वीजा सबसे पसंदीदा वीजा है। H-1B वीजा के लिए लॉटरी सिस्टम की जरूरत होती है और इसकी कीमत 6.1 लाख रुपये तक हो सकती है।
बताया जा रहा है कई अब अमेरिका से अवैध प्रवासियों के निर्वासन के बाद यह और महंगा हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक H-1B वीजा के लिए आवेदन करने की लागत 167830 रुपये (2010 अमेरिकी डॉलर) से लेकर 613140 रुपये (7380 अमेरिकी डॉलर) तक हो सकती है।
सामान्य H-1B आवेदन के लिए फीस 38230 रुपये (USD 460) है, जो सभी आवेदकों पर लागू होती है। वहीं H-1B वीजा कैप लॉटरी के लिए पंजीकरण 7 मार्च, 2025 को शुरू होगा और 24 मार्च, 2025 तक चलेगा। यह वीजा 1 अक्टूबर 2025 को शुरू होने वाले रोजगार चक्र के लिए है जो अगले तीन साल तक चलेगा।