डेली संवाद, नई दिल्ली। Keshav Kunj RSS new office in Delhi: झंडेवालान स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नव निर्मित भव्य कार्यालय केशव कुंज (Keshav Kunj) का प्रवेश उत्सव होगा। यह कार्यक्रम सरसंघचालक मोहन भागवत व सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की मौजूदगी में होगा। इस अवसर पर दिल्ली प्रांत के करीब 2000 स्वयंसेवकों की भी मौजूदगी रहेगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
जानकारी के मुताबित केशव कुंज में प्रवेश उत्सव दोपहर बाद है, जिसमें सरसंघचालक मोहन भागवत का जिला स्तर के स्वयंसेवकों की मौजूदगी में उद्बोधन भी होगा। संगठन की दृष्टि से दिल्ली 30 जिलों में बंटी है। आठ वर्ष की अवधि में तैयार कार्यालय में 13 मंजिला तीन टावर है, जिसमें करीब 300 कमरे और कार्यालय है।
150 करोड़ रुपये की लागत
जानकारी के मुताबिक इसमें आधुनिक सभागारों के साथ पुस्तकालय, चिकित्सालय व भोजनालय की भी व्यवस्था है। कार्यालय परिसर 3.75 एकड़ से अधिक में स्थित है। इसके निर्माण में 150 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसे करीब 75 हजार लोगों के दान से जुटाए थे।
वर्ष 1939 से ही संघ का कार्यालय
आपको बता दें कि उक्त स्थान पर वर्ष 1939 से ही संघ का कार्यालय है। आरंभ में यह छोटे कमरे में था। फिर वर्ष 1962 में एक परिसर में आया। राष्ट्रीय राजधानी में होने के चलते महत्वपूर्णता व विस्तार की आवश्यकता के मद्देनजर वर्ष 2016 में इसके नव निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई। तब तक संघ की गतिविधि आरामबाग स्थित उदासीन आश्रम से संचालित होती रही।
विशेष बात कि यह कार्यालय आधुनिक तकनीक व परंपरागत वास्तुशिल्प का अद्भुत मिश्रण है। तीन टावरों (भूतल और 12 मंजिल) का नाम साधना, प्रेरणा और अर्चना है, जबकि इसके सबसे बड़े सभागारों में से एक का नाम विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख पदाधिकारी अशोक सिंघल के नाम पर रखा गया है, जो राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए थे।
नियमित शाखा लगेगी
आरएसएस से जुड़ी साप्ताहिक पत्रिकाओं पाञ्चजन्य और आर्गेनाइजर के साथ ही सुरुचि प्रकाशन और इतिहास संकलन का भी कार्यालय इसी परिसर में होगा। परिसर के पिछले भाग में खुले मैदान में संघ के संस्थापक सरसंघचालक डा. केशव राव बलिराम हेडगवार की आदमकद प्रतिमा लगी है, जिसके सामने नियमित शाखा लगेगी।