डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट का दौर थम गया। इसके बाद बुधवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल देखने को मिला। वहीं देश के कई शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
जबकि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 0.24 प्रतिशत यानी 0.17 डॉलर महंगा होकर 72.02 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 0.20 फीसदी यानी 0.15 डॉलर महंगा होकर 75.99 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बुधवार को पेट्रोल 21 पैसे महंगा होकर 95.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। जबकि डीजल की कीमत 20 पैसे चढ़कर 88.10 रुपये प्रति लीटर हो गईं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल का भाव 99 पैसे चढ़कर 105.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
जबकि डीजल की कीमतें 89 पैसे बढ़कर 90.82 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। केरल के तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 107.48 और डीजल 30 पैसे चढ़कर 96.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। प्रयागराज में पेट्रोल 77 पैसे महंगा होकर 96.52 और डीजल 70 पैसे चढ़कर 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है।