डेली संवाद, हरियाणा। Players Certificate Cancel: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सरकार द्वारा खिलाड़ियों को बड़ा झटका दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने खिलाड़ियों को बड़ा झटका दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने खिलाड़ियों के ग्रेड सी और डी ग्रेडेशन के सर्टिफिकेट रद्द कर दिए गए हैं।
सूची में 76 खिलाड़ियों के नाम
सरकार ने इसकी एक सूची भी जारी कर दी गई है। इस सूची में 76 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। हरियाणा खेल विभाग के उपनिदेशक मनजीत सिंह की ओर से जारी यह सूची अंबाला, रोहतक, गुरुग्राम और हिसार के खेल बोर्डों को संबोधित है।
इसमें लिखा है कि आपको निर्देश दिया जाता है कि आपके कार्यालय ने हरियाणा राज्य के कई खिलाड़ियों को ग्रेड-सी और डी खेल ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जारी किए हैं, जो निदेशालय में गठित ग्रेडेशन वेरिफिकेशन कमेटी द्वारा विभागीय नीति के नियमों के विरुद्ध पाए गए हैं। इसलिए इन्हें रद्द किया जाता है।