डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: अमेरिका (America) से भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने के बाद प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, जिसके तहत अमृतसर में प्रशासन ने एक आईईएलटीएस कोचिंग सेंटर का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक श्री जे.जे. कंसल्टैंट हाईड मार्कीट हुसैनपुरा चौक का लाइसैंस रद्द कर दिया गया है। बता दें कि अमेरिका द्वार डिपोर्ट किए जाने के बाद पंजाब प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी के तहत आज बड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त आईईएलटीएस सेंटर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त केंद्र द्वारा लाइसेंस नवीनीकरण के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया था, जिसके बाद प्रशासन द्वारा उक्त केंद्र का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।