Punjab News: न्यूजीलैंड के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पंजाब के डेयरी और पशुपालन क्षेत्र में सहयोगी अवसरों की पहचान

Mansi Jaiswal
3 Min Read
New Zealand delegation identifies collaborative opportunities in Punjab's dairy and animal husbandry sector

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: न्यूजीलैंड के एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पंजाब के पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी से मुलाकात की, जिसके दौरान पशुपालन क्षेत्र में आपसी सहयोग पर चर्चा की गई और पशु प्रजनन और डेयरी प्रणाली में लगे छोटे किसानों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

इस प्रतिनिधिमंडल में एम.पी.आई. से प्रोफेसर गैरी उडी, मैसी विश्वविद्यालय से प्रो. निकोलस लोपेज़ और टी.आर.जी./ए.बी.एस. से डॉ. डेविड हेमें, एन.डी.डी.बी. से डॉ. आर.ओ. गुप्ता शामिल थे।

डेयरी योजना के बारे में जानकारी दी

श्री राहुल भंडारी ने प्रतिनिधिमंडल को राष्ट्रीय डेयरी योजना-1 के तहत चल रही पहलों के बारे में जानकारी दी, जो जुलाई 2013 में शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पशुओं और मवेशियों की आबादी में आनुवंशिक क्षमता को बेहतर बनाने पर केंद्रित है, जो वंश परीक्षण, आनुवंशिक मूल्यांकन और चयनित प्रजनन के माध्यम से किया जा रहा है।

परियोजना के मुख्य उद्देश्यों में वीर्य स्टेशन के लिए उच्च आनुवंशिक क्षमता (एच.जी.एम.) वाले बैल पैदा करने की प्रक्रिया, युवा बैल, बूल डेम्स और बूल सायरों के आनुवंशिक मूल्यांकन के लिए एक मजबूत प्रणाली स्थापित करना और पशुओं तथा मवेशियों की आबादी में दूध, वसा, सी.एन.एफ. और प्रोटीन उत्पादन में स्थिर आनुवंशिक प्रगति प्राप्त करना शामिल है।

दूध उत्पादन और उसकी गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए..

श्री भंडारी ने कहा कि इस समय यह परियोजना पंजाब के तीन जिलों पटियाला, संगरूर और बरनाला सहित 160 संस्थाओं में लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गई हैं, जिनमें 4,50,000 से अधिक कृत्रिम गर्भाधान (ए.आई.), 50,000 मादा बकरियों की पंजीकरण, 2,20,000 पशुओं के शारीरिक माप, 6,000 बकरियों की दूध रिकॉर्डिंग और उनके नस्लों का वर्गीकरण और 650 एच.जी.एम. नर बकरियों की खरीद शामिल है। उन्होंने सूबे में दूध उत्पादन और उसकी गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए उच्च-गुणवत्ता वाले संतान की खरीद की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रबंधन अभ्यासों पर विस्तृत विचार-विमर्श में भी भाग लिया और स्थानीय किसानों से बातचीत करने और मुराह प्रजनन परीक्षण (पी.टी.) परियोजना की सफलता को देखने के लिए पटियाला जिले के परियोजना गांवों, जिनमें चासवाल, साहोली और लोट शामिल हैं, का दौरा किया।

पंजाब के पशुपालन निदेशक डॉ. जी.एस. बेदी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने प्रदेश में परियोजना के कामकाज और प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इस बैठक में अन्य लोगों के अलावा परियोजना समन्वयक डॉ. अमित खुराना और डॉ. आर.पी.एस. बाली भी शामिल हुए।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब की शिक्षा क्रांति राज्य में शैक्षिक स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, SHO को किया निलंबित; जाने पूरा मामला Punjab News: वन और वन्यजीव संरक्षण विभाग ने 2024-25 के दौरान विभिन्न कार्यों पर 155 करोड़ रुपये किए ... Punjab News: विजीलेंस ब्यूरो ने फर्जी डोप टेस्ट रिपोर्टें जारी करने के बदले रिश्वत लेने के मामले में... Punjab News: स्कूली बच्चों को समय के अनुरूप सक्षम बनाने के लिए शिक्षा विभाग के बुनियादी ढांचे का विक... Punjab News: पंजाब लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक और गैर-सरकारी सदस्यों के पदों के लिए मांगे आवेदन Punjab News: बरिंदर कुमार गोयल द्वारा लैहरा क्षेत्र के आठ स्कूलों में 1.61 करोड़ रुपये के विकास कार्य... Punjab News: ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत लुधियाना जिले में नवीन पहल IKGPTU News: पी.टी.यू पहुंची वाधवानी फाउंडेशन की टीम, भविष्य में मिलकर काम करने का प्रस्ताव Rupali Ganguly: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने फिर लगाए एक्ट्रेस पर ये गंभीर आरोप