डेली संवाद, हरियाणा। School Bus Accident: हरियाणा (Haryana) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हरियाणा में स्कूल बस और डंपर के बीच भयानक टक्कर हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के अंबाला जिले के साहा इलाके में एक डंपर ने निजी स्कूल की बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस पलट गई। इस दौरान बस में सवार स्कूली बच्चे और टीचर बुरी तरह जख्मी हो गए।
डंपर ने बस को मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि घटना साहा रोड की है, जहां कूड़ासन स्थित तेजस स्कूल की बस छुट्टी होने के बाद स्टाफ और बच्चों को छोड़ने जा रही थी। तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने बस टक्कर मार दी, जिसके बाद बस पलट गई।
बस में सवार 5 टीचर एक छात्र और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।