Punjab News: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट दफ्तर में भ्रष्टाचार, LDP प्लाट की NOC के लिए 42.60 लाख रिश्वत वसूली, एक गिरफ्तार, कई मुलाजिमों से पूछताछ

Daily Samvad
4 Min Read
Ludhiana Improvement Trust

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों का एक और कारनामा सामने आया है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों की मिलीभगत से एलडीपी (LDP) कोटे वाले प्लाट की एनओसी (NOC) जारी करने के लिए 42.60 लाख रुपए की रिश्वत ली गई है। इसका खुलासा खुद पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने की। रिश्वत लेने वाले एक निजी व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है, जो खुद को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का मुलाजिम बता रहा था।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

पंजाब विजीलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) की टीम ने जगत राम, निवासी मुल्लापुर दाखा, लुधियाना (Ludhiana) को सरकारी अधिकारी बनकर 42.60 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ यह मामला शिकायतकर्ता राकेश सचदेवा, निवासी एस.बी.एस. नगर, पखोवाल रोड, लुधियाना द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर भेजी गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।

Vigilance Bureau arrests private individual for taking
Vigilance Bureau arrests private individual for taking

दुकानदार से वसूली मोटी रकम

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त जगत राम ने लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (एल.आई.टी.) से उसकी लंबित आपत्ति-मुक्ति प्रमाण पत्र (एन.ओ.सी.) दिलवाने के लिए उससे 42.60 लाख रुपये रिश्वत ली थी। शिकायत के अनुसार, राकेश सचदेवा लुधियाना की ए.सी. मार्केट में एक कपड़ों की दुकान चलाते हैं।

उन्होंने वर्ष 2017, 2019 और 2022 में एल.आई.टी. की एल.डी.पी. योजना के तहत तीन संपत्तियां खरीदी थीं। उन्होंने संपत्तियों को अपने नाम स्थानांतरित कराने के लिए एन.ओ.सी. प्राप्त करने हेतु एल.आई.टी. में सभी संबंधित दस्तावेज जमा करवा दिए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला।

BRIBE
BRIBE

चंडीगढ़ के सीनियर अफसर का निजी सचिव

इसी दौरान उनकी मुलाकात जगत राम से हुई, जिसने खुद को एल.आई.टी. का कर्मचारी बताया और चंडीगढ़ में एक वरिष्ठ अधिकारी का निजी सचिव होने का दावा किया। आरोपी ने शिकायतकर्ता को भरोसा दिलाया कि वह एन.ओ.सी. दिलवा सकता है, लेकिन इसके बदले में उसने रिश्वत की मांग की।

सचदेवा ने आगे बताया कि जगत राम ने उनसे दो वर्षों के दौरान किस्तों में कुल 42.60 लाख रुपये रिश्वत ली, लेकिन किए गए वादे के अनुसार कोई भी एन.ओ.सी. उपलब्ध नहीं करवाई। अंततः उन्हें पता चला कि जगत राम लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (एल.आई.टी.) का कर्मचारी नहीं, बल्कि एक आम व्यक्ति है, जो चंडीगढ़ में तैनात वरिष्ठ अधिकारी और एल.आई.टी. के अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम पर रिश्वत ले रहा था।

Google Pay
Google Pay

Google Pay के माध्यम से 3.90 लाख लिए

विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस शिकायत की पुष्टि के दौरान मौखिक, ऑडियो और दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर लगे आरोप सही पाए गए। जांच में पता चला कि आरोपी ने गूगल पे के माध्यम से 3.90 लाख रुपये समेत कुल 42.60 लाख रुपये रिश्वत के रूप में लिए थे।

जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत विजीलेंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में मामला दर्ज किया गया है। जगत राम को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगे की जांच के दौरान लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (एल.आई.टी.) के कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब के उद्योगपतियों के लिए गुड न्यूज, सरकार ने जारी किया अहम नोटिफिकेशन Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में मत्था टेका, होला मोहल्ला की हार्दिक... Viral News: 22 साल की लड़की ने 18 करोड़ में बेची अपनी वर्जिनिटी, ये फिल्म स्टार बना खरीददार Encounter In Punjab: पंजाब में AK-47 दिखा लूट करने वाले बदमाशों का पुलिस ने किया एनकाउंटर Crime News: पंजाब में 4 साल की बच्ची से रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार Punjab News: पंजाब के इस अस्तपाल में ग्लूकोज चढ़ते ही गर्भवती महिलाओं की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप Fire In Building: बड़ा हादसा; बिल्डिंग में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत, कई लोग फंसे Accident News: भयानक सड़क हादसा, 2 पुलिसकर्मियों समेत 3 की मौत Holiday News: होली के मौके पर बच्चों की लगी मौज, कल 15 मार्च को भी छुट्टी Punjab News: पंजाब में शिव सेना नेता की गोलियां मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप