डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: पंजाब (Punjab) के खन्ना से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि खन्ना के पूर्व सरपंच की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक खन्ना के गांव फेजगढ़ के पूर्व अकाली सरपंच कमलजीत सिंह बावा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शव मंडी गोबिंदगढ़ के जीटी रोड पर मिला है।
शव का सिर कुचला
बताया जा रहा है कि शव का सिर कुचला हुआ था। जानकारी के अनुसार कमलजीत सिंह बावा बुधवार रात करीब 10 बजे बीजा के एक रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ पार्टी से गाड़ी में अपने घर फेजगढ़ के लिए निकले थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसक साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि कुछ पता चला सके।