डेली संवाद, लखनऊ। UP Budget Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) ने वीरवार को 2025-26 का बजट पेश किया। इस बजट में 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों की झलक देखने को मिली। योगी ने बजट ‘सनातन को समर्पित’ बताया। कहा- योजनाओं में ‘वंचित को वरीयता’ दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के मानदेय में धांधली रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए सेवा निगम बनेगा। न्यूनतम मानदेय 20 हजार रुपए दिया जाएगा। ये पैसे सीधे अकाउंट में आएंगे। अभी तक उन्हें 16 हजार रुपए मिल रहे थे। प्रदेश में इस समय करीब 9 लाख आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं।
फ्री में स्कूटी देने का ऐलान
बजट में मध्यप्रदेश-राजस्थान की तर्ज पर पहली बार 12वीं के रिजल्ट में अच्छे नंबर लाने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का ऐलान किया गया है। इसमें यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई को भी शामिल किया जाएगा। 400 करोड़ का बजट तय किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, विभिन्न सरकारी विभागों और निगमों में आउटसोर्सिंग कर्मियों के न्यूनतम मानदेय 16 हजार रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा। यह पारिश्रमिक सीधे अकाउंट में मिल सके, यह सुनिश्चित किया जाएगा। आउटसोर्सिंग प्रक्रिया को सुनियोजित और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सेवा निगम गठित किया जाएगा।
ये सनातन संस्कृति का बजट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, यह बजट सनातन संस्कृति की सर्वे भवन्तु सुखिनः की अवधारणा के अनुरूप गरीब, अन्नदाता किसान, युवा और महिला उत्थान को समर्पित है। पीएम मोदी के विजन को साकार करते हुए ‘वंचित को वरीयता’ इस बजट का केंद्रीय भाव है।
पहली बार 65 करोड़ से अधिक पर्यटक उत्तर प्रदेश आए हैं जिनमें 14 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक थे। 2025-26 का यह बजट गरीब, अन्नदाता किसान और युवा महिलाओं के उत्थान को समर्पित है। यह बजट 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है। यह बजट डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को भी दिखाता है।
ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा
विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, युवाओं को रोजगार के लिए ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट पहले की ही तरह दिए जाएंगे। प्रतियोगी छात्रों को घर के पास ही कोचिंग सुविधा मिले, इसके लिए सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग खोली जाएंगी। हर साल 1 लाख नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना की जाएगी।
यूपी में 4 नए एक्सप्रेस-वे को मंजूरी
लखनऊ में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी बनाने का ऐलान भी किया गया है। मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ का बजट दिया गया है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे को कनेक्ट करने के लिए एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसके लिए 900 करोड़ रुपए दिए।
गंगा एक्सप्रेस–वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र से जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेस-वे बनेगा। 50 करोड़ रुपए का बजट तय किया। मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तारीकरण एक्सप्रेस–वे बनेगा। इसके लिए भी 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
छुट्टा पशुओं के लिए 2 हजार करोड़
बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वित्तमंत्री ने विधानसभा में सपा सदस्यों की तरफ इशारा करते हुए कहा- आपकी समस्या सॉल्व होगी। छुट्टा पशुओं के लिए 2 हजार करोड़ दिए गए हैं। 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। अयोध्या में सोलर सिटी बनेगी। 8 डेटा सेंटर पार्क तैयार होगा।
वित्त मंत्री ने 1 घंटे 41 मिनट का बजट भाषण दिया। योगी 2.0 सरकार यह चौथा और यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। बजट से पहले वित्तमंत्री ने शेर पढ़ा, फिर रामचरितमानस की चौपाई। कहा, इस धरा से हर अंधेरे को मिटाकर सूर्य का पर्याय बनना चाहता हूं, आदमी के शौर्य के इतिहास का श्रेष्ठतम अध्याय बनना चाहता हूं।
सुबह घर में पूजा के बाद बजट
वित्त मंत्री ने गुरुवार सुबह घर में पूजा की। इसके बाद वह सीएम आवास पहुंचे। यहां बजट को कैबिनेट की मंजूरी दी गई। फिर बजट लेकर वित्तमंत्री विधानसभा पहुंचे। सुरेश खन्ना ने आज लगातार छठवीं बार बजट पेश किया। वह 2020 से लगातार बजट पेश कर रहे हैं। यूपी के लिहाज से यह एक रिकॉर्ड है।