डेली संवाद, चंडीगढ़। ED Raid: ईडी (ED) ने कनाडा (Canada) के इतिहास की सबसे बड़ी सोने की डकैती में मोस्ट वांटेड 32 वर्षीय पूर्व एयर कनाडा मैनेजर सिमरनप्रीत पनेसर के चंडीगढ़ आवास पर छापा मारा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-79 स्थित सिमरनप्रीत पनेसर के घर पर सुबह से ही टीमें पहुंच गई थीं। इसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है। पनेसर की पत्नी प्रीति पनेसर भी पूर्व मिस इंडिया युगांडा, गायिका और अभिनेत्री हैं।
अप्रैल 2023 में हुई थी चोरी
दरअसल, कनाडा में 4 क्विंटल सोने की चोरी का मामला अप्रैल 2023 में हुआ था। इसमें टोरंटो के पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो कॉम्प्लेक्स से 6,600 सोने की छड़ें शामिल थीं, जिनका कुल वजन 400 किलोग्राम था और इसकी कीमत लगभग 2.5 मिलियन डॉलर थी, जो चोरी किया गया था।

अब एजेंसी इस केस की मास्टरमाइंड सिमरनप्रीत पनेसर से पूछताछ कर रही है। सिमरनप्रीत, जो उस समय ओंटारियो के ब्रैम्पटन में रह रहा था, डकैती के बाद कनाडा छोड़कर भारत आ गया। हालांकि, जून 2024 में उनके वकीलों के जरिए खबर आई कि वह सरेंडर कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।


