डेली संवाद, पंजाब। Income Tax Raid: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग ने पंजाब समेत 6 राज्यों में छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स ने टिवाना ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज (Tiwana Group Of Industries) के ठिकानों पर 6 राज्यों में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि पंजाब में फतेहगढ़ साहिब जिले के खरौरी और रुड़की सरहिंद पटियाला रोड पर इनकम टैक्स ने रेड की है।

इसके साथ ही आयकर विभाग ने राजपुरा, खन्ना, नारनौल में इसके सहयोगी के परिसरों पर भी छापेमारी की है। वहीं पंजाब के साथ महाराष्ट्र के नवेसा, अहमदाबाद के कल्याणगढ़, मध्य प्रदेश के देवास, उत्तराखंड के महुआ खेड़ा गंज में टिवाना समूह के सरहिंद स्थित आवासों और संयंत्रों पर आयकर की टीम पहुंची है।
फर्जी खरीद और बिक्री को लेकर की गई Raid
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने ये कार्रवाई फर्जी खरीद और बिक्री सहित फर्जी बिलिंग की सूचना मिलने को लेकर की है। इस दौरान टीम ने परिसर से नकदी, दस्तावेज, रियल एस्टेट में बड़े पैमाने पर निवेश करने के दस्तावेज बरामद किए हैं।


