डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला। Punjab News: अमेरिका (America) से डिपोर्ट होकर पंजाब (Punjab) पहुंचे पीड़ितों की शिकायत पर जालंधर (Jalandhar) और कपूरथला (Kapurthala) में ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक कपूरथला के दो ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ये ट्रैवल एजैंट जालंधर के एक बड़े ट्रैवल एजैंट के साथ मिलकर मानव तस्करी यानी डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजते हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
जानकारी के मुताबिक कपूरथला (Kapurthala) में 2 ट्रैवल एजैंटों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है। जिले के गांव चक्कोकी वासी युवक को ट्रैवल एजैंट द्वारा सीधा अमरीका के नाम पर मैक्सिको भेजा और पुलिस द्वारा उसे वापस डिपोर्ट करने के बाद युवक की शिकायत पर थाना ढिलवां की पुलिस ने 2 ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

35 लाख लेकर लगवा दिया डंकी
जानकारी के अनुसार एसएसपी कपूरथला को दी शिकायत में अमरीका से डिपोर्ट हुए युवक निशान सिंह वासी गांव चक्कोकी ने बताया कि उसे गांव लखन का पड्डा के सुखजिंदर सिंह सोनी और गांव किशन सिंह वाला के लक्खी ने अवैध तरीके से अमेरिका भेजा था। उसने बताया कि उक्त दोनों एजेंटों के साथ फ्रांस से अमरीका भेजने की बात 35 लाख में तय हुई थी।
पीड़ित युवक ने बताया कि इसके लिए उसके परिवार ने 22 लाख नकद और 13 लाख इनके बैंक खातों में डाले गए। इन दोनों एजैंटों ने परिवार को जहाज के जरिए सीधा अमरीका भेजने का कहा था। लेकिन इन एजैंटों ने उसे सीधा अमरीका भेजने की बजाय किसी सुरीनाम नामक देश में छोड़ा दिया, जहां से उसे डंकी बनाकर पैदल मैक्सिको पहुंचाया।

मैक्सिको की दीवार फांद कर अमेरिका में घुसा
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद वह मैक्सिको की दीवार फांद कर अमेरिका में घुसा तो वहां पर अमेरिकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया। अब उसे अमेरिका से डिपोर्ट करके वापस घर भेज दिया गया है।
निशान सिंह ने बताया कि वह जंगल में 16 दिन तक भटकता रहा। उसने कहा कि एजैंटों ने मैक्सिको की दीवार पार करवाने के लिए उसके परिवार से अलग से 10 लाख रुपसे वसूले। इस तरह से उक्त दोनों एजैंटों ने तयशुदा 35 लाख की बजाय उससे 45 लाख रुपए की ठगी की है।

मैक्सिको बार्डर पर जालंधर का एक एजैंट सक्रिय
जिसके आधार पर थाना ढिलवां की पुलिस ने दोनों एजैंटों के खिलाफ केस दर्ज उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। थाना ढिलवां के एसएचओ एसआई मनजीत सिंह ने बताया कि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है। पुलिस की छापेमारी जारी है। इसके तार जालंधर बस स्टैंड के पास स्थित एक बड़े ट्रैवल एजैंट से जुड़ा है।
सूत्र बता रहे हैं कि मैक्सिको बार्डर पर जालंधर का एक एजैंट पुलिस के साथ मिलकर डंकी रूट वाले पंजाबियों को अमेरिका में दाखिल करवाता है। जालंधर बस स्टैंड के पास स्थित दफ्तर से मैक्सिको बार्डर वाला एजैंट संपर्क में होता है। यही नही, मैक्सिको बार्डर वाला जालंधर का एजैंट खुद को लीगल एडवाइजर बताता है।


