Punjab News: अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए युवक की शिकायत पर 2 ट्रैवल एजैंटों पर FIR, जालंधर का एजैंट है मास्टर माइंड

Daily Samvad
4 Min Read
Fraud Travel Agent

डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला। Punjab News: अमेरिका (America) से डिपोर्ट होकर पंजाब (Punjab) पहुंचे पीड़ितों की शिकायत पर जालंधर (Jalandhar) और कपूरथला (Kapurthala) में ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक कपूरथला के दो ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ये ट्रैवल एजैंट जालंधर के एक बड़े ट्रैवल एजैंट के साथ मिलकर मानव तस्करी यानी डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजते हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

जानकारी के मुताबिक कपूरथला (Kapurthala) में 2 ट्रैवल एजैंटों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है। जिले के गांव चक्कोकी वासी युवक को ट्रैवल एजैंट द्वारा सीधा अमरीका के नाम पर मैक्सिको भेजा और पुलिस द्वारा उसे वापस डिपोर्ट करने के बाद युवक की शिकायत पर थाना ढिलवां की पुलिस ने 2 ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

US Indian Migrants Deportation
US Indian Migrants Deportation

35 लाख लेकर लगवा दिया डंकी

जानकारी के अनुसार एसएसपी कपूरथला को दी शिकायत में अमरीका से डिपोर्ट हुए युवक निशान सिंह वासी गांव चक्कोकी ने बताया कि उसे गांव लखन का पड्डा के सुखजिंदर सिंह सोनी और गांव किशन सिंह वाला के लक्खी ने अवैध तरीके से अमेरिका भेजा था। उसने बताया कि उक्त दोनों एजेंटों के साथ फ्रांस से अमरीका भेजने की बात 35 लाख में तय हुई थी।

पीड़ित युवक ने बताया कि इसके लिए उसके परिवार ने 22 लाख नकद और 13 लाख इनके बैंक खातों में डाले गए। इन दोनों एजैंटों ने परिवार को जहाज के जरिए सीधा अमरीका भेजने का कहा था। लेकिन इन एजैंटों ने उसे सीधा अमरीका भेजने की बजाय किसी सुरीनाम नामक देश में छोड़ा दिया, जहां से उसे डंकी बनाकर पैदल मैक्सिको पहुंचाया।

US Indian Migrants Deportation
US Indian Migrants Deportation

मैक्सिको की दीवार फांद कर अमेरिका में घुसा

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद वह मैक्सिको की दीवार फांद कर अमेरिका में घुसा तो वहां पर अमेरिकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया। अब उसे अमेरिका से डिपोर्ट करके वापस घर भेज दिया गया है।

निशान सिंह ने बताया कि वह जंगल में 16 दिन तक भटकता रहा। उसने कहा कि एजैंटों ने मैक्सिको की दीवार पार करवाने के लिए उसके परिवार से अलग से 10 लाख रुपसे वसूले। इस तरह से उक्त दोनों एजैंटों ने तयशुदा 35 लाख की बजाय उससे 45 लाख रुपए की ठगी की है।

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोग डंकी रूट से पहुंचे थे विदेश, किसी ने 40 लाख, तो किसी ने दिए थे 70 लाख रुपए
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोग डंकी रूट से पहुंचे थे विदेश, किसी ने 40 लाख, तो किसी ने दिए थे 70 लाख रुपए

मैक्सिको बार्डर पर जालंधर का एक एजैंट सक्रिय

जिसके आधार पर थाना ढिलवां की पुलिस ने दोनों एजैंटों के खिलाफ केस दर्ज उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। थाना ढिलवां के एसएचओ एसआई मनजीत सिंह ने बताया कि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है। पुलिस की छापेमारी जारी है। इसके तार जालंधर बस स्टैंड के पास स्थित एक बड़े ट्रैवल एजैंट से जुड़ा है।

सूत्र बता रहे हैं कि मैक्सिको बार्डर पर जालंधर का एक एजैंट पुलिस के साथ मिलकर डंकी रूट वाले पंजाबियों को अमेरिका में दाखिल करवाता है। जालंधर बस स्टैंड के पास स्थित दफ्तर से मैक्सिको बार्डर वाला एजैंट संपर्क में होता है। यही नही, मैक्सिको बार्डर वाला जालंधर का एजैंट खुद को लीगल एडवाइजर बताता है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब के उद्योगपतियों के लिए गुड न्यूज, सरकार ने जारी किया अहम नोटिफिकेशन Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में मत्था टेका, होला मोहल्ला की हार्दिक... Viral News: 22 साल की लड़की ने 18 करोड़ में बेची अपनी वर्जिनिटी, ये फिल्म स्टार बना खरीददार Encounter In Punjab: पंजाब में AK-47 दिखा लूट करने वाले बदमाशों का पुलिस ने किया एनकाउंटर Crime News: पंजाब में 4 साल की बच्ची से रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार Punjab News: पंजाब के इस अस्तपाल में ग्लूकोज चढ़ते ही गर्भवती महिलाओं की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप Fire In Building: बड़ा हादसा; बिल्डिंग में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत, कई लोग फंसे Accident News: भयानक सड़क हादसा, 2 पुलिसकर्मियों समेत 3 की मौत Holiday News: होली के मौके पर बच्चों की लगी मौज, कल 15 मार्च को भी छुट्टी Punjab News: पंजाब में शिव सेना नेता की गोलियां मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप