Punjab News: पंजाब सरकार ने इस विभाग में किए बड़े बदलाव, पढ़ें आदेश

Daily Samvad
4 Min Read
CM Bhagwant Singh Mann

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक (Lal Chand Kataruchakk) ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब फूड सप्लाई विभाग (Punjab Food Supply Department) की वर्किंग सुधारने की तैयारी कर ली है। लोगों से सीधा संपर्क करने और शिकायतों का तुरंत समाधान करने के लिए विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

पंजाब (Punjab) में अब फूड इंस्पेक्टर से लेकर डीएफएसओ स्तर तक के अधिकारी सुबह 12 बजे तक दफ्तरों में बैठेंगे। डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी डिपो पर जाकर राशन बांटने की प्रक्रिया की जांच करेंगे।

The Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs Minister Mr. Lal Chand Kataruchak
The Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs Minister Mr. Lal Chand Kataruchak

लाइव लोकेशन भी शेयर करेंगे

वे फील्ड में जाकर लाइव लोकेशन भी शेयर करेंगे। यह पूरी प्रक्रिया 28 फरवरी तक शुरू हो जाएगी। विभाग के मंत्री लाल चंद कटारूचक की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

जिला मुख्यालय में बैठेंगे अफसर

फूड सप्लाई विभाग के डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी के अफसर इंस्पेक्टर, FSO व DFSO सुबह 12 बजे तक जिला स्तर के दफ्तरों में बैठेंगे। वहां पर बैठने के पीछे विभाग कोशिश यही है कि लोगों की आने वाली शिकायतों का तुरंत निपटारा हो सकें। इसके बाद वह फील्ड में जाएंगे। 25 फरवरी तक उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा। इसके बाद उसे चेक भी किया जाएगा।

Punjab CM Cabinet
Punjab CM Cabinet

डिपुओं पर जाकर लोगों से मिलेंगे

विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अपने अधीन आने वाले एरिया में राशन बांटने के समय डिपो में जाना होग। अधिक से अधिक डिपो कवर किया जाएगा। इसके पीछे कोशिश यही है कि एक तो इससे लोगों के अंदर विभाग को लेकर विश्वास बढे़गा।

    उनके अंदर एक गुड फील होगा। उनकी निगरानी होगी। दूसरा लोगों के सवालों को भी अधिकारियों को जानने का मौका मिलेगा। वहीं, जो लोग जिला स्तर के दफ्तरों पर नहीं जा सकते हैं, वह भी अपना फीडबैक विभाग तक पहुंच पाएंगे।

    Bhagwant Mann in Delhi Election
    Bhagwant Mann in Delhi Election

    ईपीओएस से जोड़ी जाएंगी वेट मशीन

    कई जगह डिपो पर शिकायतें आती हैं कि उन्हें कम राशन दिया जाता है। इस चीज को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। विभाग की तरफ से पहले ही सभी इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीनों को ई-पाइंट आफ सेल (ईपीओएस) से जोड़ने के आदेश दिए गए हैं। अगर कहीं पर यह चीज नहीं है तो इसे हर हाल में 28 फरवरी तक पूरा किया जाएगा।

      14 हजार से अधिक हैं डिपो

      पंजाब में इस समय 16 हजार से अधिक सकारी डिपो है। वहीं, सरकार नौ हजार से अधिक डिपो खोलने की तैयारी में चल रही है। इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं, इससे पहले सरकार ने डिपो होल्डरों की कमीश्नन बढ़ाई थी। इसे बढ़ाकर 50 से 90 रुपए कर दिया था। काफी समय से इस चीज की मांग डिपो होल्डरों द्वारा की जा रही थी।















      Share This Article
      Leave a Comment

      Leave a Reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *