डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने स्वास्थ्य विभाग को लेकर आप सरकार की खोखली नीतियों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि मोहाली के सेक्टर-79 में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ऑटिज्म एंड न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर बिल्डिंग, जिसे पिछली कांग्रेस सरकार ने मोहाली में लाने के उनके प्रयासों के कारण बनवाया था, अब आप सरकार के राज में खंडहर में तब्दील हो रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की हालत खस्ता हो रही है, अस्पतालों में लगी लाखों की मशीनरी चोरी हो गई है, इसका जिम्मेदार कौन है? क्या स्वास्थ्य मंत्री या मुख्यमंत्री इसका खर्च उठाएंगे, क्योंकि यह सब उनकी गलतियों की वजह से हुआ है।”
आप सरकार अस्पताल को बर्बाद कर रही
आप सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह अस्पताल खास तौर पर ऑटिज्म और अन्य मानसिक विकास संबंधी विकारों से पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों के लिए बनाया गया था, जिसे आप सरकार के राज में बर्बाद किया जा रहा है। ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए यह पंजाब में इस तरह का पहला अस्पताल था।
आप सरकार को सत्ता में आए 3 साल हुए
इसके अलावा उन्होंने कहा, “पंजाब में आप सरकार को सत्ता में आए 3 साल हो गए हैं और उन्होंने झूठे विज्ञापन छपवाने के अलावा कुछ नहीं किया है।” भगवंत मान सरकार का स्वास्थ्य क्रांति मॉडल अब पूरी तरह से विफल होता दिख रहा है।
आप सरकार द्वारा पंजाब के पैसे के दुरुपयोग पर सिद्धू ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने पंजाब के स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। सिद्धू ने तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता पर बल देते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं में व्यक्तिगत रूचि लें तथा संबंधित विभागों को इन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दें तथा इस परियोजना को तत्काल शुरू किया जाए, क्योंकि यह विशेष जरूरतों वाले लोगों के लिए आवश्यक है।


