डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) के इस्तीफे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि SGPC ने धामी के इस्तीफे पर बड़ा फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा अभी तक आंतरिक कमेटी ने स्वीकार नहीं किया है। आंतरिक कमेटी का कहना है कि हरजिंदर सिंह धामी को अपने इस्तीफे पर दोबारा विचार करना चाहिए।
सेवाएं जारी रखने का किया अनुरोध
आंतरिक समिति ने उनसे एसजीपीसी अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं जारी रखने का अनुरोध किया है। बताया जा रहा है कि आंतरिक समिति का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही हरजिंदर सिंह धामी से मुलाकात करेगा।
यहां हम आपको बता दें कि हरजिंदर सिंह धामी ने 17 फरवरी को एसजीपीसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आज आंतरिक कमेटी के सदस्यों ने अमृतसर में बैठक की, जिसमे उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया है।


