डेली संवाद, चंडीगढ़। Study In Abroad: अगर आप भी पोलैंड (Poland) जाकर पढ़ाई करने के बारे में सोच रहा है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल भारीतय लोगों को पोलैंड का वीजा हासिल करने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इसकी वजह यह है कि बिचौलियों की वीजा अप्वाइंटमेंट स्लॉट में एकाधिकार है और वे स्लॉट्स को ऊंची कीमतों पर बेचते हैं। लेकिन अब ये मुश्किल जल्द खत्म होने वाली है। बताया जा रहा है किपोलैंड का विदेश मंत्रालय (MFA) एक नए IT सिस्टम की शुरुआत करने वाला है।
आवेदक ही अप्वाइंटमेंट शेड्यूल कर पाएंगे
इस सिस्टम का मकसद होगा कि सिर्फ असली आवेदक ही बिना किसी बिचौलिए के वीजा अप्वाइंटमेंट हासिल कर पाएं। भारत भी उन देशों में से एक है यहां यह सिस्टम लॉन्च होने जा रहा है। अब नए सिस्टम के तहत, केवल आवेदक ही अप्वाइंटमेंट शेड्यूल कर पाएंगे, जिससे अनधिकृत एजेंटों का काम बंद हो जाएगा।

पोलैंड के इस सिस्टम में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और डिजिटल स्क्रीनिंग की मदद ली जाएगी। वीजा अप्वाइंटमेंट के लिए फिंगरप्रिंट या चेहरे की पहचान जैसे बायोमेट्रिक डाटा का इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार के इस कदम से अनधिकृत लोग कई सारे स्लॉट बुक नहीं कर पाएंगे। उनका स्लॉट बेचने का काम भी बंद हो जाएगा।

फिलहाल पोलैंड के MFA की तरफ से अभी तक ये नहीं बताया गया है कि सिस्टम को कब लॉन्च किया जाएगा। मगर इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस साल ही नए सिस्टम को लॉन्च कर दिया जाएगा। शुरुआती पायलट फेज का परीक्षण भारत सहित उच्च-प्रवास क्षेत्रों में किया जाएगा और फिर इसे अन्य देशों पर भी लागू कर दिया जाएगा।


