डेली संवाद, तरनतारन। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक तरनतारन जिले में खुवासपुर गांव के पास बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। फायरिंग के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बदमाश गैंगस्टर लखबीर लांडा गैंग से जुड़ा
वहीं पकड़े गए बदमाश की पहचान जसविंदर सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब के रूप में हुई है जोकि गैंगस्टर लखबीर लांडा गैंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव ख्वासपुर के पास डांडियावाले पुल पर नाकाबंदी की हुई थी।
बदमाश के पैर में लगी गोली
इसी दौरन एक नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल पर आया और जब पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो उसने गोली चला दी जिसके बाद पुलिस द्वारा भी जबावी कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में बदमाश के पैर में गोली लग गई।
आरोपी को घायल हालत में ईलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 32 बोर की पिस्तौल और कुछ राउंड बरामद किए हैं।