डेली संवाद, नई दिल्ली। Holiday News: तेलंगाना (Telangana) सरकार ने 26 और 27 फरवरी को महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri) के अवसर पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। यह निर्णय त्योहार के महत्व को देखते हुए लिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
वहीं पंजाब में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन राज्य भर के सरकारी कार्यालयों, सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छुट्टी रहेगी।

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के स्कूलों की बात करें तो अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, पिछले साल महाशिवरात्रि के कारण गौतम बुद्ध नगर में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद थे।


