डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: डंकी रूट (Donkey Route) के जरिए अमेरिका (America) भेजने वाले जालंधर (Jalandhar) के ट्रैवल एजैंट (Travel Agent) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। उक्त एफआईआर फरीदकोट (Faridkot) जिले के रहने वाले एक युवक की शिकायत पर दर्ज हुई है। इस युवक को अमेरिका ने हाल में डिपोर्ट कर पंजाब भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में फरीदकोट (Faridkot) जिले के गांव बग्गेआना में कुछ दिन पहले अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए युवक ने ट्रैवल एजेंट और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपी ट्रैवल एजेंट जालंधर जिले के भोगपुर का रहने वाला है। फिलहाल वह इंग्लैंड में रह रहा है।
डंकी रूट से अमेरिका भेजा
आरोपी ट्रैवल एजेंट ने 40 लाख रूपए लेकर युवक को डंकी रूट से अमेरिका भेजा था। अमेरिका से लौटने के बाद युवक ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि इस ट्रैवल एजेंट ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे धोखे में रहते हुए गलत तरीके से अमेरिका भेजा था। जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अमेरिका ने उसे वापस भारत भेज दिया गया।
ट्रैवल एजेंट ने लिए 40 लाख रुपए
पुलिस को दी गई शिकायत में गुरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस ने कहा कि उसके कुछ दोस्त अमेरिका गए थे और उनसे जानकारी लेकर उसने मार्च 2024 में इंग्लैंड में रहने वाले जालंधर के भोगपुर निवासी ट्रैवल एजेंट गनी संधू से फोन पर संपर्क किया।
उसने 40 लाख रुपए में अमेरिका भेजने की पेशकश की। जिसके बाद उसने गनी संधू को अपने पासपोर्ट की प्रतियां भेज दी। जिसके बाद उसका इटली का वीजा आ गया और गनी संधू ने 20 लाख रुपए लेकर उसे इटली में बुला लिया।
4 महीने तक इटली में रखा
पिछले साल 31 अगस्त को वह दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर इटली पहुंच गया। लगभग चार महीने तक इटली में रहने के बाद गनी संधू ने गुरप्रीत का साल्वाडोर का वीजा लगवा दिया और उसे विभिन्न देशों के माध्यम से मेक्सिको भेज दिया।
जहां गनी संधू ने उससे शेष 20 लाख रुपए मांगे और कहा कि इसके बाद उसे अमेरिका भेज दिया जाएगा। शेष 20 लाख रुपए का भुगतान लेकर गनी संधू ने उन्हें मेक्सिको से अमेरिका भेज दिया। जहां से डिपोर्ट होकर वह गांव लौट आया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में डीएसपी कोटकपुरा जतिंदर सिंह ने बताया कि हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट हुए गुरप्रीत सिंह ने पुलिस के पास विदेश भेजने के नाम पर 40 लाख की ठगी होने की शिकायत दी थी। शिकायत पर प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने ट्रैवल एजेंट गनी संधू और उसके साथियों पर केस दर्ज कर लिया है और अब पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।