डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: कनाडा (Canada) में पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कनाडा में पढ़ाई के लिए जाने वाले ज्यादातर छात्र वहां पीआर (PR In Canada) पाने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
कनाडा में पीआर (PR) के लिए अप्लाई करते समय अंग्रेजी भाषा का आना जरूरी है क्योंकि इसी के आधार पर अंक दिए जाते है। वहीं इमिग्रेशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कोई भारतीय छात्र पीआर चाहता है तो उसे दूसरी भाषा सीखनी चाहिए, क्योंकि कनाडा फिलहाल द्विभाषी विदेशी नागरिकों को बसाने पर जोर दे रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में कई आईईएलटीएस केंद्रों ने फ्रेंच (French) में पाठ्यक्रम की पेशकश शुरू कर दी है, आव्रजन विशेषज्ञों ने छात्रों को द्विभाषी आव्रजन पर कनाडा के बढ़ते फोकस का लाभ उठाने के लिए भाषा सीखने की सलाह दी है।
क्यूबेक की आधिकारिक भाषा फ्रेंच
दरअसल, पिछले कुछ सालों से कनाडा ने फ्रेंच भाषी अप्रवासियों को बसाने पर जोर दिया है। विशेषकर वे जो क्यूबेक (Quebec) प्रांत के बाहर बसना चाहते हैं। क्यूबेक की आधिकारिक भाषा फ्रेंच है। इसने विदेशी छात्रों के लिए फ्रेंच (French) सीखना आवश्यक बना दिया है।
इससे न केवल छात्र वीजा मिलने की संभावना बढ़ जाती है, बल्कि स्थायी निवास प्राप्त करना भी आसान हो जाता है। आव्रजन सलाहकारों के अनुसार, कनाडा फ्रेंच बोलने वालों को सीधे पीआर दे रहा है यह पहल 2028 तक जारी रहेगी।