डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सैन्य छावनी (Cantt) खास के बाहर धमाके की आवाज से सनसनी फैल गई। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। यह धमाका शुक्रवार देर रात अमृतसर (Amritsar) में हुआ है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
घटनास्थल से पुलिस को फिलहाल ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली है जिससे विस्फोटक की पुष्टि हो पाई हो। वहीं, घटना के बाद विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी पासिया ने धमाके की जिम्मेदारी जरूर ली है, लेकिन वारदात पर विस्फोटक पदार्थ नहीं मिलने के कारण इस जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट को अफवाह भी माना जा रहा है।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि पता लग सके धमाके से पहले या बाद में वहां से संदिग्धों की कोई फुटेज मिली हो। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।


