डेली संवाद, तेलगांना। Tunnel Roof Collapsed: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि तेलगांना (Telangana) में एक निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक तेलगांना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) की सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह गया है जिसमें 30 के करीब मजदूर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
बचाव कार्य जारी
बताया जा रहा है कि घटना तक हुआ जब घटना तब हुई जब कुछ श्रमिक काम के सिलसिले में अंदर गए थे, तभी सुरंग के 12-13 किलोमीटर अंदर छत गिर गई।जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है।
वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से दुर्घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक रिपोर्ट के मुताबिक सुरंग के 14 किलोमीटर अंदर बाईं ओर स्थित छत तीन मीटर तक ढह गई है।