UPI Payment: UPI यूजर्स को बड़ा झटका, अब अलग-अलग सेवाओं के लिए देनी होगी फीस

Muskan Dogra
2 Min Read
UPI Down

डेली संवाद, चंडीगढ़। UPI Payment: आज के समय में UPI हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। औसतन एक व्यक्ति अपने दैनिक लेनदेन का लगभग 60 से 80 प्रतिशत हिस्सा UPI के माध्यम से कर रहा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

भारत में हर दिन करोड़ों UPI ट्रांजैक्शन हो रहे हैं, जिसके जरिए करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन हो रहा है। कंपनियां UPI लेनदेन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेती हैं। लेकिन अब ये फ्री सेवाएं जल्द ही बंद हो सकती हैं। अब आपको विभिन्न सेवाओं के लिए शुल्क चुकाना पड़ सकता है।

Google Pay ने कर दी शुरुआत

आपको बता दें कि ये कंपनियां पहले से ही यूपीआई के जरिए मोबाइल रिचार्ज पर चार्ज ले रही हैं। अब यह रिकवरी प्रक्रिया सिर्फ मोबाइल रिचार्ज तक ही सीमित नहीं रहेगी। Google Pay ने इसकी शुरुआत कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pay ने बिजली बिल भुगतान के लिए सुविधा शुल्क के नाम पर ग्राहक से 15 रुपये वसूले।

रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर ने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर Google Pay के जरिए बिजली बिल का भुगतान किया था। Google Pay ने इस वसूली को “डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेनदेन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क” के रूप में वर्णित किया और इसमें जीएसटी भी शामिल किया।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *