Encounter in Punjab: गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़, बदमाश घायल

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Encounter in Punjab

डेली संवाद, भवानीगढ़। Encounter in Punjab: पंजाब में फिर एक एनकाउंटर होने की खबर प्राप्त हुई है। दरअसल, स्थानीय शहर के निकटवर्ती गांव नदामपुर से थम्मण सिंह वाला गांव को जाने वाली नहर वाली सड़क के पास आज पुलिस (Police) द्वारा हथियारों की बरामदगी के लिए लाए गए एक गैंगस्टर (Gangster) और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में टांग में गोली लगने से गैंगस्टर घायल हो गया। घटना स्थान पर अपनी पुलिस पार्टी समेत पहुंचे एस.पी. संगरूर पलविंदर सिंह चीमा ने कहा कि आज CI स्टाफ के इंचार्ज संदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस एक गैंगस्टर मनिंदर सिंह मोहाली को एक हथियार की बरामदगी के लिए गांव नादमपुर से गांव थम्मण सिंह वाला को जाने वाली नहर वाली रोड पर लेकर आई।

Encounter In Punjab
Encounter In Punjab

टांग पर लगी गोली

जब पुलिस पार्टी उसे यहां लेकर आई तो उसने तुरंत खेतं में पहले से झाड़ियों में छिपा रखी एक विदेशी पिस्तौल, जोकि लोडेड था, के साथ पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी। पूरी तरह मुस्तैद पुलिस मुलाजिमों ने अपना बचाव करने के अलावा जवाबी गोलीबारी की, जिससे गैंगस्टर की टांग पर गोली लग गई और उसे घायल कर दिया और पकड़ लिया गया।

उन्होंने बताया कि गैंगस्टर द्वारा पुलिस पार्टी पर की गई गोलीबारी में एक गोली पुलिसकर्मी की पगड़ी को पार करते हुए पुलिस वाहन पर जा लगी। घायल गैंगस्टर को उपचार के लिए संगरूर अस्पताल भेजा गया।

गैंगस्टर टारगेट किलिंग करने के निर्देश देता

एस. पी. पलविंदर सिंह चीमा ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों के पास घातक हथियार है और वे टारगेट किलिंग करने की फिराक में घूम रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने बीते दिनों कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से पुलिस ने विदेशी पिस्तौल बरामद की थी। पूछताछ में पता चला कि ये सभी जेल में बैठे एक गैंगस्टर के संपर्क में हैं और वह जेल के अंदर से ही इन्हें टारगेट किलिंग करने के निर्देश देता है।

इसके बाद पुलिस जेल में बंद उक्त गैंगस्टर को पूछताछ के लिए लेकर आई तो उसने माना कि उसके पास एक विदेशी पिस्तौल भी है, जिसे उसने यहां नहर पटरी के पास एक खेतों में छिपा रखा है। जब पुलिस पार्टी इस गैंगस्टर से पिस्तौल बरामद करने के लिए यहां आई तो उसने यहां छिपाकर रखी पिस्तौल से पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि उक्त गैंगस्टर के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने उत्तराखंड के लिए रवाना किया राशन से भरे 3 ट्रक व गाड़ियों... Punjab News: पंजाब में बंदूक की नोक पर लूटपाट, मामले की जांच जारी Jalandhar News: इंजीनियर्स एंड बिल्डिंग डिजाइनर एसोसिशन ने निकाय विभाग के डायरेक्टर से की मुलाकात, स... Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकियों के घर ढहाए, गुजरात में घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन, 500 स... Daily Horoscope: घूमने का प्लान बना सकते हैं, घर में खुशहाली रहेगी, जाने अपना राशिफल Aaj ka Panchang: मासिक शिवरात्रि का पर्व आज, महादेव जी की करें पूजा, जाने आज का पंचांग Firecracker Factory Blast: उत्तर प्रदेश में ब्लास्ट, कई लोगों की मौत, मच गई चीख पुकार Canada-Punjab News: कनाडा भेजने के नाम पर जालंधर की AGH Immigration Service के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1... Punjab News: पंजाब के 'आम आदमी क्लीनिक' मॉडल को विश्व स्तर पर मिली प्रशंसा, ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमं... Punjab News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के नए चीफ की नियुक्ति, इस धाकड़ IPS अफसर को मिली जिम्मेदारी