डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के निर्देशों के तहत पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत, सीमा पार से संचालित आतंकी नेटवर्कों को बड़ा झटका देते हुए, पंजाब पुलिस ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जिनमें नांदेड़ हत्या मामले का मुख्य शूटर भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इन आरोपियों के कब्जे से दो .32 बोर पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने रविवार को दी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान तरनतारन के हरीके पत्तन निवासी जगदीश सिंह उर्फ जग्गा (मुख्य शूटर) और उसके साथी शुभदीप सिंह उर्फ शुभ, जो तरनतारन के जोनेके गांव का निवासी है, के रूप में हुई है।
घायल होने के कारण दम तोड़ा
यह कार्रवाई स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एस.एस.ओ.सी.), एस.ए.एस. नगर द्वारा विश्वसनीय सूत्रों से मिली खुफिया सूचना के आधार पर की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी 2025 को नांदेड़ स्थित सिख कॉलोनी के बाहर गुरुद्वारा गेट नंबर 6 के पास एक घटना घटी थी, जिसमें पैरोल पर बाहर आए स्थानीय निवासी गुरमीत सिंह को निशाना बनाया गया था। उल्लेखनीय है कि गुरमीत 2016 में आतंकी रिंदा के भाई की हत्या का दोषी था।
इस हमले में गुरमीत घायल हुआ, लेकिन बच गया, जबकि उसका साथी रविंदर राठौड़ गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ गया। हमले को अंजाम देने के बाद, आरोपी जग्गा पंजाब लौट आया और यहां शुभदीप उर्फ शुभ ने उसे छिपने का स्थान उपलब्ध कराया और आर्थिक सहायता दी। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित बी.के.आई. आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका स्थित हैप्पी पासियन के सीधे संपर्क में थे।
जांच की जा रही
डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी जग्गा ने स्वीकार किया कि उसने हरविंदर रिंदा के निर्देशों पर महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक हत्या को अंजाम दिया और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल किया। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को उनके विदेशी संचालकों ने एक बड़े आतंकी ऑपरेशन के तहत पंजाब में लक्षित हत्याओं को अंजाम देने के निर्देश दिए थे। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है, और पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।
इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी साझा करते हुए ए.आई.जी. एस.एस.ओ.सी., एस.ए.एस. नगर डॉ. सिमरत कौर ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर शुक्रवार को पुलिस टीमों ने खरड़ के सनी एन्क्लेव से शुभदीप सिंह उर्फ शुभ को गिरफ्तार किया, और उसके कब्जे से एक .32 बोर पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए।
तीन जिंदा कारतूस बरामद
पूछताछ के दौरान, आरोपी शुभदीप ने स्वीकार किया कि उसने नांदेड़ हत्या से पहले, दौरान और बाद में जगदीश सिंह उर्फ जग्गा को छिपने के लिए ठिकाने और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की थी। इस जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एस.एस.ओ.सी. टीम ने मोहाली के फेज 1 से जगदीश सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया। पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से एक .32 बोर पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए।
इस संबंध में, पुलिस थाना एस.एस.ओ.सी., एस.ए.एस. नगर में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1)बी और बी.एन.एस. की धारा 249 और 61(2) के तहत एफआईआर नंबर 1, दिनांक 21.02.2025 दर्ज की गई है।