Punjab News: पंजाब में लिफ्ट हुई अचानक से बंद, अटकी रही कई लोगों की सांसे

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Police taking out people trapped in the lift.

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: चंडीगढ़ एयरपोर्ट रोड स्थित मोहाली सिटी सेंटर-2 के ब्लॉक-एफ की लिफ्ट अचानक फंस गई। लिफ्ट में 2 NRI विलियम और जैरी सहित 9 लोग मौजूद थे, जो काफी घबरा गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस (Police) और दमकल विभाग को दी गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

घटना बीते कल देर शाम की है। सूचना मिलते ही मौके पर डी.एस.पी. सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल और दमकल विभाग के फायर ऑफिसर हरजिंदर पाल टीम सहित पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट का ऊपरी हिस्सा काटकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

The police took everyone out of the lift safely.
The police took everyone out of the lift safely.

अटकी रहीं लोगों की सांसें

जानकारी के मुताबिक, लिफ्ट पहली और ग्राउंड फ्लोर के बीच अटक गई। लिफ्ट में मौजूद लोग अचानक इस स्थिति से घबरा गए। इस दौरान कई लोग चिल्लाने लगे, लेकिन लिफ्ट के अंदर से आवाज बाहर तक पहुंचने में मुश्किल हो रही थी।

बाहर खड़े एक शख्स ने यह आवाज सुनी और तुरंत अन्य लोगों को इकट्ठा कर किसी तरह लिफ्ट खोलने की कोशिश की। हालांकि, काफी प्रयासों के बावजूद लिफ्ट नहीं खुली और इस दौरान लिफ्ट में फंसे लोगों की सांसें डेढ़ घंटे तक अटकी रहीं। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।

लिफ्ट काटकर निकाले बाहर

दमकल विभाग की टीम ने पहले लिफ्ट के दरवाजे खोलने की कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो कटर की मदद से लिफ्ट का ऊपरी हिस्सा काटा गया। इसके बाद सभी 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

NRI विलियम और जैरी ने बाहर निकलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम का आभार जताया और कहा कि यदि टीम सही समय पर न पहुंचती, तो स्थिति और खराब हो सकती थी। पुलिस और दमकल टीम के बेहतर तालमेल के चलते यह ऑपरेशन सफल रहा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेता पंचायत सचिव रंगे हाथों काबू Punjab News: जालंधर विजीलैंस टीम ने नगर निगम के ATP और आर्कीटैक्ट को 50,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हा... Transfers Posting in Punjab: जालंधर-लुधियाना समेत पंजाब में 222 अफसरों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस... Jalandhar News: पीसीसीटीयू एचएमवी यूनिट ने ऑटोनॉमी के फैसले विरूद्ध संघर्ष किया तेज़, काले बिल्ले लगा... Punjab News: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने प्रधानमंत्री मोदी से परिवार सहित की भेंट Punjab News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरपंच हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार Landslide: जोजिला दर्रे के पास लैंडस्लाइड, भारी भूस्खलन से रास्ते बंद, पर्यटक फंसे Punjab News: दिल्ली में मेयर चुनाव से भागना AAP के अंत की शुरुआत, अरविंद केजरीवाल का भी पतन शुरू- सु... Punjab News: पंजाब के इस इलाके में लगेगा बिजली का लंबा कट, गर्मी से होगा लोगों का हाल बेहाल IAS Transfers: पंजाब में IAS और PCS अफसरों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट