Punjab News: पंजाब कांग्रेस के 65 अध्यक्षों को शो-कॉज नोटिस जारी, पढ़ें क्या है पूरा मामला?

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब कांग्रेस के 65 प्रमुख मुश्किल में नजर आ रहे है। दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा यूथ कांग्रेस में संगठनात्मक चुनावों की शुरू की गई प्रक्रिया का नतीजा अब पूरी तरह से हाशिये पर आ चुका है। यही कारण है कि कभी राजनीतिक सुर्खियों में रहने वाली यूथ कांग्रेस का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

देखने में आया है कि यूथ कांग्रेस (Congress) का चुनाव लड़ने के दौरान धनबल का सहारा लेने वाले नौजवान चुनाव जीतकर घर बैठ गए हैं और ज्यादातर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपने पदों को सिर्फ निजी लाभ तक सीमित रखते हुए पार्टी के कार्यक्रमों से पूरी तरह किनारा कर लिया है।

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

कांग्रेस का संगठन पंजाब में कितना खोखला हो चुका

लेकिन हाशिये पर पहुंच चुकी यूथ कांग्रेस का संगठन पंजाब में कितना खोखला हो चुका है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 20 फरवरी को पंजाब यूथ कांग्रेस द्वारा ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के प्रधान उदय भानु चिब की चंडीगढ़ में हुई पहली प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों में से 65 हलका प्रधान, जिनमें 2 विधानसभा हलकों के मीट प्रधान भी शामिल हैं, बैठक में गैरहाजिर रहे।

इनमें कैंट विधानसभा हलके के प्रधान बॉब मल्होत्रा, सेंट्रल विधानसभा हलके के प्रधान शिवम पाठक और उत्तरी विधानसभा हलके के प्रधान दमन कुमार समेत 65 विधानसभा हलकों के प्रधान शामिल थे।

नोटिस जारी

इसी कारण पंजाब यूथ कांग्रेस ने अब एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए राज्य भर के 65 विधानसभा हलकों के नेताओं को शो-कॉज (कारण बताओ) नोटिस जारी किया है और उनसे गैरहाजिर रहने का जवाब मांगा है। पंजाब यूथ कांग्रेस के इंचार्ज रिशेंदर सिंह महार ने सभी हलका प्रधानों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि प्रत्येक गैरहाजिर प्रधान 24 घंटे के भीतर अपना जवाब दे।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि हलका प्रधान का जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसके तहत पार्टी का अनुशासन भंग करने वालों को हटाकर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: 'आप' की पंजाब में तालाबों की सफाई अभियान का नतीजा, खन्ना के गांव के तालाब की 50 साल बाद... Punjab News: PCCTU की HMV यूनिट द्वारा पांच सदस्यीय क्रमिक भूख हड़ताल शुरू Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने आदर्श नगर पार्क में चल रहे विकास कार्य का किया निरीक्षण Jalandhar News: जालंधर लिटरेरी फोरम ने विश्व पुस्तक दिवस मनाया और इस अवसर पर बुक रीडिंग पर की चर्चा Jalandhar News: पूर्व विधायक केडी भंडारी की भाभी श्रीमती मंजू भंडारी जी की रस्म क्रिया कल Jalandhar News: सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में छात्र विदाईगी पार्टी का आयोजन Punjab News: पुरानी रंजिश के चलते कांग्रेसी नेता ने किया ये कांड, गिरफ्तार Punjab News: पंजाब भाजपा में घमासान, महासचिव ने अपने पद दिया इस्तीफा Holiday News: पंजाब में इस दिन छुट्टी की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर Jalandhar News: जालंधर में इस बैंक का लाइसेंस रद्द, जाने पूरा क्या है मामला?