डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा लगातार बड़े-बड़े फैसले किए जा रहे है। इसी को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
खबर है कि ट्रंप प्रशासन ने यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के 1,600 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। यह भी कहा गया है कि कई अन्य कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा जाएगा।
ट्रम्प प्रशासन का यह कदम हाल ही में एक संघीय न्यायाधीश द्वारा दुनिया भर में हजारों USAID कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की अनुमति देने के बाद आया है।
आपको बता दें कि हाल ही में इस मामले में सुनवाई के दौरान अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज ने एक मामले में सरकार की योजना पर लगाई गई अस्थायी रोक हटाने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद प्रशासन को यह कदम उठाने की इजाजत मिली थी।
ट्रम्प प्रशासन ने रविवार को कहा कि वह दुनिया भर में यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के कर्मचारियों के एक हिस्से को छोड़कर सभी को छुट्टी दे रहा है और 1,600 अमेरिकी-आधारित कर्मचारियों के पदों को समाप्त कर रहा है।