डेली संवाद, मोहाली। Dunki Route: डंकी रुट (Dunki Route) से अमेरिका (America) जा रहे युवक की रास्ते में मौत होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि युवक डंकी रुट से अमेरिका रहे युवक की कंबोडिया (Cambodia) में मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मृतक युवक की पहचान रणदीप सिंह के रूप में हुई है जोकि मोहाली के डेराबस्सी हल्के के गांव शेखपुर कलां का रहने वाला था। रणदीप सिंह को ट्रैवल एजेंट ने लाखों रुपये लेकर डंकी रूट के जरिए अमेरिका भेजा था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसकी कंबोडिया में मौत हो गई।
एजेंट ने लिए थे 25 लाख रुपए
पीड़ित के परिवार ने रणदीप सिंह को हरियाणा के अंबाला जिले के एजेंट ने कनाडा (Canada) के रास्ते डंकी रूट से अमेरिका पहुंचाने का दावा किया है। इसके बदले में उसने पीड़ित परिवार से 25 लाख रुपये लिए थे, लेकिन उसे एजेंटों ने पहले वियतनाम और फिर 8 महीने तक कंबोडिया में फंसाए रखा।
रणदीप की बहन ने बताया कि कंबोडिया में उसकी टांग मे जख्म हो गया। समय पर सही इलाज न मिलने से संक्रमण बढ़ता गया और उसकी मौत हो गई। अब परिवार ने पंजाब सरकार से बेटे का शव भारत वापस लेन और एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।