डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान हो गया है जिसके चलते पंजाब में आधे दिन छुट्टी रहेगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक जिला मेजिस्ट्रेट कोमल मित्तल आईएएस ने महाशिवरात्रि के उत्सव के मौके पर 25 फरवरी को होशियारपुर जिले में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते सभी स्कूलों, कॉलेज और शिक्षण संस्थान में कल आधे दिन की छुट्टी रहेगी।
बताया जा रहा है कि ये छुट्टी महाशिवरात्रि उत्सव कमेटी द्वारा निकाला जा रहा शोभायात्रा के मद्देनजर की गई है। कमेटी में कर्मचारियों और छात्रों को शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है। वहीं जिन स्कूलों और कालेजों में बोर्ड की परीक्षा 25 फरवरी को होने वाली, वहां पर ये छुट्टी लागू नहीं होगी।