डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम हाउस की मीटिंग 7 मार्च को तय की गई है। यह मीटिंग रेडक्रॉस भवन में ही होने की संभावना है, क्योंकि निगम के टाउन हाल में 85 सदस्यों, अधिकारियों व मीडिया के लिए जगह कम पड़ सकती है। मेयर ने पहले यह मीटिंग (Meeting) फरवरी में ही करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछ प्रस्ताव तैयार करने में समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
कई बड़े कार्यों के एस्टीमेट अभी तैयार किए जा रहे है। मेयर वनीत धीर (Vaneet Dhir) ने निगम हाउस की मीटिंग के एजेंडे पर चर्चा की है। इनमें सबसे प्रमुख एजेंडे शहर की 47 सड़कों को कमर्शियल घोषित करने का प्रस्ताव है। बिल्डिंग ब्रांच ने 47 सड़कों को कमर्शियल घोषित करने के लिए नए सिरे एजेंडा तैयार किया है।
इंफ्रास्ट्रक्टर को ठीक करने पर फोकस किया जाएगा
नगर निगम कई साल से शहर की 58 सड़कों को कमर्शियल मंजूर करवाने का प्रयास कर रहा है। तकनीकी कारणों से इसकी मंजूरी नहीं मिल रही थी, इसलिए नए सिरे से तैयार किए गए प्रस्ताव में 58 में से 47 सड़कों को कोर सिटी के तहत पास किया जाएगा और फिर सरकार से मंजूरी लेंगे।
इससे 47 सड़कों को कमर्शियल करने की मंजूरी मिल जाएगी। पहले दो कैटेगिरी में रखा गया था। अब 47 सड़कें कोर सिटी में शामिल रहेंगी तो कम 35 फुट तक चौड़ी सभी सड़कों पर कमर्शियल बिल्डिंग बनाने की मंजूरी दी जा सकेगी। हाउस में शहर के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्टर को ठीक करने पर फोकस किया जाएगा। इसके तहत सीवरेज, पानी की सप्लाई, स्ट्रीट लाइट्स, सड़क, सेंट्रल वर्ज, पार्क के काम का एजेंडा तैयार किया जा रहा है।
ज्यादातर प्रस्ताव सोमवार को तैयार हो जाएंगे। सीवरेज सफाई पर सबसे ज्यादा ध्यान है, क्योंकि शहर के कई इलाकों मोई सीवरेज व्यवस्था कई महीनों से ठप है। यहाँ तक कि मेयर के अपने गृह वार्ड में सीवरेज व्यवस्था कई वर्षों से लोगों के लिए परेशानी का कारन बानी हुई है।
एफएंडसीसी मेंबर तय किए जाएंगे, एडहाक कमेटियों का भी किया जाएगा गठन
निगम हाउस में फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) के गठन पर सबकी नजर रहेगी। यह कमेटी नगर निगम के सभी कामों और वित्तीय मामलों को मंजूर करती है। यह कमेटी काफी अहम होती है।
मेयर और डिप्टी मेयर अतिरिक्त दो अन्य मेंबर हाउस में से तय किए जाते है। यह दो पार्षदों को नजर है। इसके अतिरिक्त निगम का भी गठन होना है। इन कमेटियों के चेयरमैन और मेंबर नियुक्त करने का अधिकार मेयर को दिया जा सकता है।
हाउस मीटिंग के लिए प्रमुख एजेंडे
बिस्त दोआबा नहर- बिस्त दोआबा नहर (डीएवी कॉलेज नहर) को दोनों तरफ से 8 फीट ग्रिल से कवर करेंगे। इस पर स्मार्ट सिटी कंपनी के फण्ड से करीब 4 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इसका उद्देश्य नहर को पूरी तरह से कचरा मुक्त करना है।
आउटसोर्स पर कर्मचारी- निगम हाउस के सभी विभागों में काम सुचारु करने के लिए आउटसोर्स पर कर्मचारी रखे जाएंगे। इसके तहत दर्जा दो और दर्जा तीन कैटेगरी में कर्मचारी रखे जाने है। सभी ब्रांच से कर्मियों की जरूरत संबंधी जानकारी मांगी गई है।
सड़क, लाइट और पार्क- जरुरी सड़कों के एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए है। स्ट्रीट लाइटों की रिपेयर, टयूबवेल, पार्कों के विकास के भी एस्टीमेट बनाए जा रहे है। सेंट्रल वर्ज को भी कई जगह ठीक किया जाना है। सफाई के काम भी होंगे।
स्ट्रीट वेंडिंग जोन- चारों हलके में एक- एक स्ट्रीट वेंडिंग जोन का एस्टीमेट पास किया जाएगा। मकसूदा थाना के सामने, थाना सात के सामने, 120 फुट रोड और आदर्श नगर चौपाटी में वेंडिंग जोन तैयार होंगे। रेहडियो को क्यूआर कोड वाली प्लेट भी लगेंगी।
सीवरेज सफाई- 28 करोड़ रूपए से सीवरेज की मेन लाइन को साफ करने के एस्टीमेट मजूर किए जाएंगे। इससे चारों विधानसभा हलका कवर किए जाएंगे। निकाय मंत्री ने अपनी सुपर सक्शन मशीन खरीदने के भी निर्देश दिए है। सीवरेज ठीक करना मेयर की प्राथमिकता में शामिल है।